Vivo V15 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कहां से हो सकेगी बुकिंग

|

भारत में काफी समय से Vivo V15 स्मार्टफोन चर्चा में था। वहीं कपंनी ने पिछले हफ्ते ही स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। बता दें, कंपनी ने अपने Vivo V15 स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Vivo V15 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कहां से हो सकेगी बुकिंग

अगर आप स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुक किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन को 1 अप्रैल से पेटीएम मॉल, Tata CliQ और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo V15 कीमत और ऑफर्स

हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V15 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने स्मार्टफोन को भारत में 23,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन को Frozen Black, Glamour Red और Royal Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वेरियंट की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट भारत में पेश किया है। जो 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज पेश करता है। इसी के साथ कंपनी स्मार्टफोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है।

यह भी पढ़ें:- IPL 2019 का फ्री में मजा ले सकेंगे टाटा स्काई और एटरटेल यूजर्सयह भी पढ़ें:- IPL 2019 का फ्री में मजा ले सकेंगे टाटा स्काई और एटरटेल यूजर्स

इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा Vivo V15 पर 15 महीनों के लिए नो कॉस्ट EMI ऑफर, 2,000 रुपये की एक्सट्रा एक्सचेंज वैल्यू, लॉयल्टी बेनिफिट, रिलायंस जियो पर 10,000 रुपये का बेनिफिट और SBI credit/ debit कार्ड पर 5% कैशबैक जैसे कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Vivo V15 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन को 6.53-inch की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। बता दें, Vivo V15 में MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12MP+8MP+5MP का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मौजूद है।

यह भी पढ़ें:- Jio का नया ऑफर, 10 जीबी तक इंटरनेट डाटा मिलेगा फ्रीयह भी पढ़ें:- Jio का नया ऑफर, 10 जीबी तक इंटरनेट डाटा मिलेगा फ्री

स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में HDR, face beauty, timelapse, panorama, bokeh mode, AI body shaping और palm capture जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB के साथ OTG support और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे काफी सारी फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है। जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Vivo company has made its Vivo V15 smartphone available for pre-booking. If you want to pre-booking smartphones, then the smartphone can be pre-booked through the company's official website, Amazon and Flipkart. From April 1, will be made available at PettyM Mall, Tata CliQ and other offline stores.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X