Vivo V19: कम से कम रोशनी में बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करने वाला सेल्फी स्मार्टफोन

|

Vivo Smartphone इस वक्त सेल्फी स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे अच्छा माना जाता है। वीवो कंपनी हमेशा से अपने हर नए स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में कुछ ना कुछ नया फीचर जरूर डालती है। Vivo V19 ने अब सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कदम रखा है। आइए इस फोन के बारे में आपको बताते हैं।

Vivo V19: कम से कम रोशनी में बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करने वाला सेल्फी स्मार्टफोन

Vivo V19 के कैमरा में कम रोशनी में काफी अच्छे पिक्चर्स खींचने की सुविधाएं भी दी गई है। इसके लिए इस फोन में दो सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर और दूसरा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके साथ-साथ इस फोन में 48 मेगापिक्सल का एक बैक कैमरा भी दिया हुआ है।

इस फोन के कैमरा सेटअप को इस बात का ख्याल रखते हुए डिजाइन किया गया है कि ये फोन कम से कम रोशनी में अच्छी से अच्छी पिक्चर्स यूज़र्स को खींच कर दे सके। आइए आपको बताते हैं कि वीवो ने ऐसा कैसे किया।

कम रोशनी में स्टूडियो-ग्रेड लाइट

कम रोशनी में स्टूडियो-ग्रेड लाइट

अगर आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर किसी पिक्चर्स को अपलोड करने के लिए रात में या कम रोशनी में भी पिक्चर्स ले रहे हो, फिर भी वीवो वी19 आपको निराश नहीं करेगा। इस फोन में कंपनी ने सुपर नाइट सेल्फी मोड दिया है। अगर आप कम रोशनी में अच्छी पोरट्रेट पिक्चर्स लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने सेल्फी कैमरा में इस सुपर नाइट सेल्फी मोड को ऑन करना होगा।

Vivo V19 में पिक्चर्स साफ आने का एक खास कारण इसमें मौजूद मल्टीपल एक्सपोज़र टेकनीक है, जो 14 अलग-अलग फ्रेम्स को जोड़ता है। इसके अलावा इस फोन की आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस की वजह से इस फोन से ली गई सेल्फी के दौरान हो रहे शोरगुल को कम करता है। इसके अलावा इस फोन में ऑटोमैटिक AI- face recognition फीचर भी है।

ओरा स्क्रीन लाइट और सुपर वाइड एंगल सेल्फी

ओरा स्क्रीन लाइट और सुपर वाइड एंगल सेल्फी

इस फोन में एक सेंसर लगा हुआ है, जो इस फोन में कम रोशनी होने पर उसे डिडेक्ट करता है। ऐसे में इस फोन का स्क्रीन लाइट ही सेल्फी को खूबसूरत बनाती है। इस वजह से अब यूज़र्स अपनी लाइव फोटो भी बिना किसी मुसीबत के क्लिक कर सकते हैं।

इस फोन में कंपनी ने एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा दिया है। ये कैमरा भी सेल्फी को काफी बनाने में काफी मदद करता है। इस फोन में कंपनी ने 105 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू सेल्फी क्लिक करने का फैसला दिया है।

इस वजह से यूज़र्स लैंडस्कैप में भी अच्छी सेल्फी क्लिक कर पाएंगे। इस सुपर वाइड एंगल में एक एआई एल्गोरिद्दम भी है, जो पोरट्रेट के फोरग्राउंट और बैकग्राउंड के लिए ऑटोमैटिग वाइड एंगल देख लेता है।

प्रोफेशनल ग्रे़ड पोरट्रेट

प्रोफेशनल ग्रे़ड पोरट्रेट

इस फोन में एक Pose Master नाम का गाइड फीचर भी है। ये फीचर यूज़र्स को सेल्फी क्लिक करते टाइम गाइड करता है कि उनके लिए उस वक्त पर्फेक्ट पोज़ यानि बोडी जेस्चर और फेसियल एक्सप्रेशन कैसा होना चाहिए।

इसके अलावा इस फोन में एक और Shot Refocus का फीचर है, जो बैकग्राउंड और फोरग्राउंड के ब्लर इफेक्ट को पिक्चर क्लिक करने के बाद भी एडजस्ट कर लेता है। इतना ही नहीं इसमें एक Art Portrait मोड भी है। इसके जरिए कई फिल्टर्स सेल्फी क्लिक करते टाइम यूज़र्स को मिलते हैंं। इनमें AI-enabled make-up और facial beautification effects सिर्फ एक क्लिक में यूज़र्स यूज़ कर सकते हैं।

48 मेगापिक्सल का एआई क्वॉड रियर कैमरा

48 मेगापिक्सल का एआई क्वॉड रियर कैमरा

ये फोन सिर्फ सेल्फी के लिए नहीं बल्कि बैक कैमरा के लिए भी बेहद खास है। इस फोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का एक बैक कैमरा दिया है। इसके साथ इस फोन के बैक कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इसका तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो कैमरा लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप में backend software algorithm समेत कई फीचर्स की मदद से वाइट बैलेंस, फाइन टेक्सचर्स और हाई डायनमिक रेंज दी गई है। इनकी मदद से इस फोन की वीडियो और पिक्चर्स काफी खास क्लिक होती है।

इस फोन में 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो लैंडस्केप फोटो लेने में काफी मदद करता है। इस फोन के बैक कैमरा में एआई सुपर नाइट मोड, नाइट टाइम पोरट्रेट समेत कई खास फीचर्स हैं, जिसकी वजह से ये फोन काफी शानदार पिक्चर्स क्लिक करता है।

बेस्ट डिस्प्ले का एक्सप्रीरियंस

बेस्ट डिस्प्ले का एक्सप्रीरियंस

इस फोन में कंपनी ने 6.44 इंच की LIV Super AMOLED FHD+ स्क्रीन दी है। इस डिस्प्ले को लेटेस्ट E3 OLED से बनाया गया है। इस फोन की स्क्रीन एचडीआर 10 से लैस 800 नीट्स ब्राइटनेस इंटेसिटी के साथ आती है। Vivo के इस फोन की स्क्रीन में यूज़र्स को सूर्य की रोशनी में काफी बढ़िया डिस्प्ले व्यू एक्सप्रीरियंस मिलेगा।

इस फोन का बेहतरीन पर्फोमेंस

इस फोन में कंपनी Qualcomm Snapdragon 712 AIE SoC देगी। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और एक 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट दिया है। इस फोन में कंपनी ने 4,500 एमएएच बैटरी दी है। ये फोन 33 वॉट के वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 0 से 54% तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo Smartphone is considered to be the best in the list of selfie smartphones at this time. Vivo company always puts some new feature in the front camera of every new smartphone. Vivo V19 has now entered the list of selfie camera smartphones. Let us tell you about this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X