24MP फ्रंट कैमरे वाला Vivo V9 नए अवतार में भारत में लॉन्च

|

Vivo का पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo V9 भारत में नए अवतार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने शुक्रवार को वीवो V9 का सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है। स्मार्टफोन में आईफोन X की तरह स्क्रीन के टॉप सेंटर में नॉच दिया है, जो इस फोन का खास फीचर माना जा सकता है।

 

इससे पहले कंपनी ने इस फोन को पर्ल ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया था और अब इसे सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा।

 
24MP फ्रंट कैमरे वाला Vivo V9 नए अवतार में भारत में लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में वीवो V9 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन को 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया है, जो कैमरा सेंट्रिक फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

वीवो V9 सैफायर ब्लू की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने वीवो V9 के सैफायर ब्लू वेरिएंट में सिर्फ कलर ही बदला है, इसके अलावा बाकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन स्टेंडर्ड वेरिएंट वाले ही हैं। इसीलिए फोन की कीमत भी स्टेंडर्ड वेरिएंट वाली यानी 22,990 रुपए है। भारत में इस फोन की बिक्री 18 मई से अमेज़न इंडिया और वीवो के ई-स्टोर पर शुरू होगी।

वीवो V9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस फोन में 6.3-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 2280x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में आईफोन X की तरह एक नोच दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। इसफोन में पतले बैजल दिए हैं और ये 90 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

सेल्फी के दीवानों के लिए इस फोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका फ्रंट कैमरा AI फेस ब्यूटीफिकेशन, जेंडर डिटेक्शन और एचडीआर मोड के साथ आता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया है, जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के सेंसर्स के साथ आता है। इसका रियर कैमरा जेंडर डिटेक्शन, पैनॉरमा मोड के साथ आता है। इसमें 4K वीडियो शूट किया जा सकता है।

वीवो के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसका इंटरनल स्टोरेज 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पर एड्रिनो 506 GPU के साथ चलता है।

वीवो V9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के अपने OS 4.0 पर चलता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3260 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo has launched its Selfie Centric Smartphone Vivo V9 in India in new sapphire blue variant at Rs 22,990. the phone have 24-megapixel selfie camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X