Vivo X60 Pro और Vivo X60 दोनों फोन के बारे में जानिए पूरी जानकारी

|

Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, and Vivo X60 को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो कंपनी के इन फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इस सीरीज में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप का भी फोन मिलेगा और क्वॉड कैमरा सेटअप वाला फोन भी मिलेगा। आइए हम आपको इस आर्टिकल में इस सीरीज के सबसे खास वेरिएंट Vivo X60 Pro और Vivo X60 के बारे में बताते हैं। Vivo X60 Pro+ के बारे में हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया है।

 
Vivo X60 Pro और Vivo X60 दोनों फोन के बारे में जानिए पूरी जानकारी

Vivo X60 Pro का स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाला Vivo X60 Pro फोन भी एंड्रॉइड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है। इस फोन के डिस्प्ले फीचर्स Vivo X60 Pro+ जैसे ही है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने इस फोन में 12 जीबी रैम और LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। हालांकि इस फोन को स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:- Vivo X60 Pro+ हुआ लॉन्च, जानिए इस फोन के शानदार कैमरा फीचर्स, कीमत और बिक्री के ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Vivo X60 Pro+ हुआ लॉन्च, जानिए इस फोन के शानदार कैमरा फीचर्स, कीमत और बिक्री के ऑफर्स

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल के Sony IMX 598 सेंसर के साथ आता है, जो गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन लेंस के साथ आता है। वहीं इस फोन का दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

वहीं इस फोन का तीसरा बैक कैमरा भी 13 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ ही आता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन की बैटरी Vivo X60 Pro+ की तरह ही है, जो 33 वॉट के फ्लैशचार्ज वाले फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही है लेकिन उसमें थोड़ा अंतर भी है।

Vivo X60 के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस भी Vivo X60 Pro के जैसे ही है। इस फोन का डिस्प्ले भी Vivo X60 Pro+ और Vivo X60 Pro जैसा ही है। इसके अलावा डिस्प्ले का फीचर्स भी बाकी के दोनों फोन जैसा ही है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया है, जो 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आती है। इस फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का कोई सपोर्ट मौजूद नहीं है।

इस फोन में भी कंपनी ने तीन बैक कैमरों का सेटअप दिया है। इस फोन का कैमरा सेटअप बिल्कुल प्रो वेरिएंट जैसा ही है लेकिन सिर्फ Vivo X60 का प्राइमरी बैक कैमरा गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन लेंस के साथ नहीं आता है। बल्कि इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) लेंस दिया हुआ है। इसके अलावा इस फोन के बाकी दो बैक कैमरे, फ्रंट कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स भी बिल्कुल एक जैसी है।

कीमत, बिक्री और ऑफर्स

Vivo X60 Pro भी एक सिंगल 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल में आता है जिसकी कीमत 49,990 रुपए है। इसे मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है। वहीं वीवो X60, 8GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसकी कीमत 37,990 रुपए है और 12GB + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल जिसकी 41,990 रुपए में पेश किया गया है। इसे भी मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री की बात करें तो Vivo X60 सीरीज के तीनों फोन की प्री-बुकिंग आज यानि 25 मार्च से ही शुरू हो गई है और 2 अप्रैल से यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कुछ प्री-बुकिंग ऑफर्स भी पेश किए हैं, जैसे HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस फोन के साथ यूज़र्स V-Shield कंप्लीट मोबाइल डैमेज प्रोटेक्शन, वीवो अपग्रेड प्रोग्राम की सुविधाएं भी मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo X60 Pro +, Vivo X60 Pro, and Vivo X60 have finally been launched in India today. Let us tell you about the most special variants of this series Vivo X60 Pro and Vivo X60 in this article. We have told you about Vivo X60 Pro + in our previous article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X