Vivo Y91i स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

|

कई सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं। हालांकि कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई हैं। उसी तरह चाइनीज कंपनी वीवो भारत में नए स्मार्टफोन Vivo Y91i को जल्द ही लॉन्च करेगी। बता दें, यह स्मार्टफोन Vivo Y93 का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y91i स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

कंपनी इसे चीन और फिलीपींस के साथ कई अन्य देशों में पहले से बेच रही है। हालांकि अब स्मार्टफोन का भारत में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। 91Mobiles ने बताया कि वीवो अपने इस स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च कर सकती है। वहीं स्मार्टफोन को 7,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Vivo U1 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें:- Vivo U1 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y91i स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Vivo Y91i स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके चलते हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारें में बात की जा सकती है। कंपनी ने अपने Vivo Y91i में 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले को पेश किया है। जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, स्मार्टफोन में बेजल लैस डिस्प्ले के साथ फोन के टॉप पर नॉच दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro:- ट्रिपल पॉप-अप कैमरे वाला फोन हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro:- ट्रिपल पॉप-अप कैमरे वाला फोन हुआ लॉन्च

कंपनी स्मार्टफोन के नॉच में फ्रंट सेंसर और सेल्फी कैमरा दे सकती है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439, एड्रेनो 505 GPU है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.9GHz है। Vivo Y91i के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक सेंसर 13MP का और दूसरा सेंसर 2MP का सेसंर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा शामिल है। डिवाइस ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo will launch the new smartphone Vivo Y91i in India soon. Let's say this smartphone is a rebranded version of Vivo Y93, which was launched in China in November last year. The company is already selling it with China and the Philippines in many other countries. However, now the smartphone is waiting to be launched in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X