Vivo Z1x की सेल आज से शुरू, जानिए इस फोन की खूबियां और कमियां

|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी z सीरीज़ के नए हैंडसेट 'Vivo Z1x' को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है। इस फोन के 'की फीचर्स' की बात करें तो ये 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,500mAh बैटरी यूनिट, सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है।

 
Vivo Z1x की सेल आज से शुरू, जानिए इस फोन की खूबियां और कमियां

Vivo Z1x को दो वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है। पहला- 6GB रैम +64GB स्टोरोज (16,990 रूपए) और दूसरा- 6GB रैम +128GB स्टोरेज (18,990 रूपए) है। बता दें कि ये हैंडसेट 13 सितंबर से फ्यूज़न ब्लू और फैंटम पर्पल कलर वेरियंट्स के साथ 'फ्लिपकार्ट' और 'वीवो' के भारतीय ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। हमने इस स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा, जिसके आधार पर हम आपको फोन की खासियतें, कमियां और इसका X फैक्टर बताएंगे।

खूबियां

क्रिस्प फुल एचडी+ डिस्प्ले

Vivo Z1x में 6.38" FHD+ सुपर एमोल्ड डिस्प्ले को फीचर किया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। इसके साइड बेज़ल्स काफी पतले हैं, वहीं बॉटम में बेज़ल्स की चौड़ाई ज़्यादा है। फोन की डिस्प्ले काफी बेहतरीन है। इसकी एमोल्ड स्क्रीन का टच रिस्पॉन्स भी काफी बढ़िया है। अगर आप गेमिंग करते हैं या वीडियोज़ स्ट्रीम करते हैं तो डिस्प्ले के लिहाज़ से ये फोन आपको बेहद पसंद आएगा।

फोन की बैटरी
 

Vivo Z1x लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी बैक-अप देता है। खास बात है कि फोन की बैटरी 80% चार्ज होने पर भी ये एक दिन से ज्यादा चल सकता है। मॉडरेट यूसेज पर ये आपको दो दिन का बैटरी बैक-अप देगा लेकिन अगर आप वीडियोज़ देखते हैं, गेम्स खेलते हैं तब भी Vivo Z1x आसानी से पूरा एक दिन चल सकता है। स्मार्टफोन 22W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर आप तीन घंटे तक फोन पर बात कर सकते हैं।

पावरफुल हार्डवेयर

वीवो की z सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन की ही तरह Z1x भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन712AIE चिपसेट के साथ आता है। ऑक्टा-कोर SoC को 6GB RAM और 64/128GB ROM ऑप्शन के साथ पेयर किया गया है। Vivo Z1x स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड FunTouch OS 9 पर रन करता है। फोन काफी फास्ट और स्मूद है। ऐप्स स्विचिंग में इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें:- BSNL कंपनी ने 187 और 186 रुपए का प्लान किया लॉन्च, रोज मिलेगा 4.2 GB इंटरनेट डाटायह भी पढ़ें:- BSNL कंपनी ने 187 और 186 रुपए का प्लान किया लॉन्च, रोज मिलेगा 4.2 GB इंटरनेट डाटा

फोन में बहुत सारी प्री -इंस्टॉल्ड ऐप्स है। गेम लवर्स के लिए ये स्मार्टफोन शानदार है। बिना किसी लैग के आप इसमें गेम्स का आनंद ले सकते हैं। गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया गया है। 20,000 रूपए की कीमत में इस डिवाइस को पबजी जैसे गेम्स के लिए बेस्ट माना जा सकता है।

स्नैपी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर-

स्मार्टफोन का इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी स्नैपी यानि तेज है। बॉयोमैट्रिक स्कैनर में फ्लैश भी फीचर की गई है। Vivo Z1x की फिंगरप्रिंट रिकग्निशन एकदम सटीक है और एक सैकेंड में ही ये फोन को अनलॉक कर देता है।

बेहतरीन सेल्फी कैमरा

इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी अपर्चर लेंस F/2.0 और ये काफी क्रिस्प सेल्फी कैप्चर करता है। इसमें खींची गई सेल्फी काफी नैचुरल लगती हैं। सेल्फी कैमरा की शार्पनेस और क्रॉन्ट्रास्ट एकदम सही है।

कमियां

वीवो के इस हैंडसेट में एप ड्रॉवर नहीं है और सारी ऐप्स को दूसरी होम स्क्रीन पर प्लेस किया गया है। फोन में ब्लॉटवेयर बहुत ज़्यादा है जैसे कि इन-हाउस ऐप जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है और Gaana, WebNovel, PhonePe, Paytm, Facebook और Opera जैसे कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स दिए गए हैं। इसका FunTouch OS फीचरर्स से तो लैस है लेकिन ऑरिजैनिलिटी की कमी है।

हालांकि इसकी स्पीड काफी अच्छी है। स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कस्टमाइज्ड स्कीन दी गई है ताकि लैग्स और ऐप क्रैश जैसी समस्याएं न हो। आपको कई यूज़फुल फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे- अल्ट्रा गैमिंग मोड, बाइक मोड, स्मार्ट स्पलिट, ऐप क्लोन आदि।

रियर कैमरा

AI से लैस Vivo Z1x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। हालांकि इसके कैमरा की क्वालिटी अच्छी है लेकिन 20,000 रूपए के सेगमेंट में इससे भी बेहतरीन रियर कैमरा के फोन उपलब्ध हैं। लो लाइट में ये स्मार्टफोन अच्छी परफॉर्मेंस देने में नाकामयाब रहा।

इस फोन का X फैक्टर

अगर फोन के X फैक्टर की बात करें तो 20,000 रूपए की कीमत के सेगमेंट में इसका इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्रिस्प 1080p एमोल्ड डिस्प्ले और इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ इसके X फैक्टर में शामिल हैं। इसके अलावा Adreno 616 के साथ इसका SD712 AI चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने का काम करता है।

क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

हां, अगर आप एक ऑल-राउंडर डिवाइस की तलाश में है तो इस कीमत के साथ ये डिवाइस शानदार है। फोन का सेल्फी कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले इसे अमेज़िंग स्मार्टफोन्स की कैटगरी में शामिल करते हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi K20 का रिव्यू: जानिए इस फोन की सभी अच्छी और बुरी बातयह भी पढ़ें:- Redmi K20 का रिव्यू: जानिए इस फोन की सभी अच्छी और बुरी बात

बता दें कि Vivo Z1x डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। HDFC कार्ड से फोन खरीदने पर आपको 1,250 रूपए की छूट मिलेगी। फोन पर आपको 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo Z1x has been made available in two variants. The first - 6GB RAM + 64GB Storoz (Rs 16,990) and the second - 6GB RAM + 128GB Storage (Rs 18,990). Let us know that this handset will be available on the Indian e-store of 'Flipkart' and 'Vivo' with Fusion Blue and Phantom Purple color variants from September 13. We tested this smartphone and based on which we will tell you the features, drawbacks and X factor of the phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X