इस ऐप को लोगों ने खूब किया पसंद, हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं यूज़र्स

|

ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म VMate फरवरी 2020 में दुनियाभर में 9वीं सर्वाधिक डाउनलोड सोशल मीडिया ऐप बन गई है। यह खुलासा सैंसर टॉवर की एक रिपोर्ट से हुआ है। गूगल प्‍ले पर यह 7वीं सर्वाधिक डाउनलोड होने वाली सोशल मीडिया ऐप बन चुकी है।

इस ऐप को लोगों ने खूब किया पसंद, हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं यूज़र्स

VMate अपने लाखों एक्टिव यूज़र्स के साथ मिलकर, इनोवेटिव वीडियो स्टिकर्स और रोचक कैम्‍पेन्‍स तैयार करने वाली ऐप के तौर पर खुद को स्‍थापित कर रही है और इसने भारत में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा ली है। हाल में, ''स्‍टेट ऑफ मोबाइल 2020'' के लिए ऐप एनी रिपोर्ट के मुताबिक, VMate टॉप 5 ब्रेकआउट सोशल मीडिया ऐप्स में शामिल हो गई है।

इसका एक खास हैशटैग

VMate के दिलचस्‍प कैम्‍पेन्‍स ने ही इस ऐप को इस ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। उदाहरण के लिए, VMate के जिस नए कैम्‍पेन ने भारत के लोगों का दिल जीता वह #VMateAsliHolibaaz है। प्‍लेटफार्म ने नामी-गिरामी यूट्यूबर्स भुवन बाम और आशीष चंचलानी, तथा डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी को भी अपने कैम्‍पेन से जोड़ा था। देशभर में लोगों ने इस कैम्‍पेन से जुड़कर इसे भारी सफलता दिलायी।

यह भी पढ़ें:- गूगल मैप ने जोड़ा नया फीचर, लॉकडाउन में बिजनेस और कस्‍टमर दोनों का होगा फायदायह भी पढ़ें:- गूगल मैप ने जोड़ा नया फीचर, लॉकडाउन में बिजनेस और कस्‍टमर दोनों का होगा फायदा

प्‍लेटफार्म कम्‍युनिटी द्वारा निर्माण पर ज़ोर देता है और लोगों को अपनी प्रतिभा का इस्‍तेमाल करते हुए कमाने के अवसर उपलब्‍ध करा रहा है। इससे पहले, VMate ने फिल्मिस्‍तान और न्‍यू ईयर जैसे रोचक कैम्‍पेन सनी लियोनी के साथ लॉन्‍च किए थे। इन कैम्‍पेन्‍स में भाग लेने वाले ज्‍यादातर लोगों ने पुरस्‍कार जीते हैं और कुछ भाग्‍यशाली विजेताओं को पुरस्‍कार स्‍वरूप कार और स्‍कूटी भी मिले हैं।

निशा पोखरियाल, एसोसिएट डायरेक्‍टर, VMate ने कहा, ''हम ऐसी प्रमुख ऍप बनने पर खुशी महसूस कर रहे हैं जिसे दुनियाभर के लोग अपनाना चाहते हैं। भारत ने हमारे प्‍लेटफार्म पर एक अद्भुत रस जोड़ा है, और हमें अपने सभी कैम्‍पेन्‍स पर जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहे हैं। हम यहां खुद को अभिव्‍य‍क्‍त करने, अपनी जिंदगी का जश्‍न मनाने और लोगों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने वाली पहली पसंद बनने का लक्ष्‍य रखते हैं।''

इसके जरिए पैसे कमाने का मौका

वीडियो शेयरिंग प्‍लेटफार्म के तौर पर VMate हमेशा अपने यूज़र्स के साथ खड़ा रहा है और नाम कमाने की उनकी इच्‍छा को बखूबी समझता भी है। यह न सिर्फ यूज़र्स को अपने जोश और जज्‍़बे को आगे ले जाने में मदद करता है बल्कि VMate वीडियो के जरिए वे शोहरत हासिल करने के साथ-साथ अपनी आजीविका भी कमा सकते हैं।

VMate पर सक्रिय कुछ जाने-माने इंफ्लुएंसर्स हर महीने 1 से 2 लाख रुपए कमा रहे हैं। कई VMate क्रिएटर्स ऍप के जरिए अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। अब्‍दुल्‍लाह ने, जो क‍ि मुरादाबादी हल्‍क के नाम से मशहूर हैं, बॉलीवुड दिवा सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने का अवसर जीता और अपनी ताकत तथा शिष्‍टता से उनका दिल भी जीता। इसी तरह, VMate के अन्‍य क्रिएटर्स अपनी मनमर्जी की जिंदगी जी रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The trending short video platform VMate became the 9th most downloaded social media app worldwide in February 2020. This is revealed by a report by Sanser Tower. It has become the 7th most downloaded social media app on Google Play.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X