Voda-Idea यूजर्स को होली में मिला Zee Entertainment का तोहफा

|

सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए समय समय पर काफी सारे ऑफर्स निकालती रहती है। जिससे यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें। बता दें, इस बार टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और Zee इंटरटेंमेंट इंटरप्राइसेस लिमिटेड अपने यूजर्स को होली का तोहफा पेश कर रही हैं।

Voda-Idea यूजर्स को होली में मिला Zee Entertainment का तोहफा

इन दोनों कंपनियों ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 के लिए पार्टनरशिप कर दी है। जिसके चलते अब वोडाफोन और आइडिया यूजर्स वोडाफोन प्ले और आइडिया मूवी एंड टीवी ऐप पर ZEE5 पर मौजूद वीडियो कंटेंट को फ्री में देख सकेंगे।

यह मिलेगा फायदा

ZEE5 ऐप को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Android और iOS प्लेटफॉर्म गूगल प्ले और ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि ZEE5 में 12 भाषाओं जैसे इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलूगू, कन्नड, मराठी, ओडिया, भोजपूरी, गुजराती और पंजाबी में कंटेंट उपलब्ध कराया गया है। जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से भाषा को चुन सकते हैं। ऐप में सिने प्ले, लाइव टीवी और हेल्थ और लाइफ स्टाइल कंटेंट को भी पेश किया गया है। प्लेटफॉर्म पर बच्चों के लिए भी कंटेंट मौजूद कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- फ्लाइट यात्रियों के लिए किसी खास सुविधा में जुटी एयरटेल कंंपनीयह भी पढ़ें:- फ्लाइट यात्रियों के लिए किसी खास सुविधा में जुटी एयरटेल कंंपनी

Zee5 के सीईओ तरुण कातियाल ने इस बारें में बात करते हुए कहा कि Zee5 और वोडाफोन आइडिया के बीच कॉम्लिमेंट्री पार्टनरशिप तय हुई है। कंटेंट के सबसे बड़े खजाने के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित होने के बाद हमने विभिन्न क्षेत्रों में यूजर्स को आकर्षित किया है। हमारे पास ग्रोथ के लिए काफी प्लान हैं और वोडाफोन आइडिया भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनिया है और इस भागीदारी के जरिए हम एक-दूसरे की पावर का इस्तेमाल करते हुए देश में अपनी उपस्थिति और भी मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें:- PUBG खेलते-खेलते ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की हुई मौतयह भी पढ़ें:- PUBG खेलते-खेलते ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की हुई मौत

बता दें, वोडाफोन आइडिया यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जिससे फिल्म, प्रीमियम मूवी, अपकमिंग मूवी के डिजिटल प्रीमियर्स को देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं, वोडाफोन और एयरटेल अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का कॉम्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है। यह ऑफर्स यूजर्स के लिए सोने पर सुहाने जैसा लग रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telecom company Vodafone Idea and Zee Entertainment Enterprises Limited are offering Holi gifts to their users. The two companies have partnered for the video streaming platform ZEE5. Let us explain this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X