Lava A1 फीचर फोन वालों को Voda-Idea देगी तीन महीने का फ्री टॉकटाइम

|

वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स के लिए काफी सारे प्लान लॉन्च करती आ रही है। खासतौर पर रिलायंस जियो के आने के बाद वोडाफोन ने अपनी सर्विस में काफी बदलाव किए हैं। बता दें, भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर, वोडाफोन आइडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी फीचर फोन रणनीति के साथ आया है।

Lava A1 फीचर फोन वालों को Voda-Idea देगी तीन महीने का फ्री टॉकटाइम

Lava A1 पर खास ऑफर

वोडाफोन-आइडिया ने सभी लावा ए 1 फीचर फोन मालिकों के लिए एक प्रस्ताव लॉन्च करने के लिए फोन निर्माता लावा के साथ भागीदारी की है। इसके चलते सभी लावा ए 1 यूजर्स को वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर दोनों से तीन महीने अनलिमिटेड टॉकटाइम दिया जा रहा है। अगर यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं उसके लिए लावा ए 1 यूजर्स को अपने वोडाफोन या आइडिया नंबर पर 348 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जो उन्हें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड टॉकटाइम देगा। इसी के साथ यूजर्स को 100 एसएमएस हर दिन दिए जाएंगे।

कब तक मिलेगा ऑफर का फायदा

वोडाफोन आइडिया इस योजना को टेलको के नए ग्राहकों के लिए भी पेश कर रहा है। इस ऑफर के लिए यूजर्स को सबसे पहले वोडाफोन या आइडिया का सिमकार्ड खरीदना होगा। उसके बाद उस सिम को लावा ए 1 में इस्तेमाल करना होगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए उस नए नंबर पर सबसे पहले 351 रुपये का रिचार्ज करना होगा। लावा ने बताया कि यह प्लान 31 मार्च, 2019 तक सभी सर्किलों में सभी वोडाफोन और आइडिया यूजर्स के लिए लाइव रहेगी।

Lava A1 फीचर फोन वालों को Voda-Idea देगी तीन महीने का फ्री टॉकटाइम

4 जी फ़ीचर फोन लॉन्च करेगा लावा

रिलायंस जियो के जियोफोन को टक्कर देने के लिए लावा एक फीचर फोन लॉन्च करने के लिए चीनी चिपसेट निर्माता यूनिसोक के साथ बातचीत कर रहा है। कंपनी जल्द ही भारत में किफायती 4 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें, यूनिस्कोक को पहले स्प्रेडट्रम कम्युनिकेशंस के नाम से जाना जाता था। यूनिस्कोक जियोफोन और जियोफोन 2 के लिए चिपसेट प्रदाताओं में से एक है।

फीचर फोन के लिए वोडाफोन का 597 रुपये प्लान

वोडाफोन ने फीचर फोन यूजर्स और स्मार्टफोन यूजर्स दोनों के लिए 597 रुपये का प्रीपेड प्लान निकाला है। जो फीचर फोन यूजर्स के लिए 168 दिनों की वैधता और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 112 दिनों की वैधता के साथ आता है। डैली और विकली कैप कॉलिंग करने के साथ-साथ इस योजना में 10 जीबी पूरी वैधता के साथ दिया जा रहा है। वोडाफोन का नया प्लान यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- 4G स्पीड में Jio सबसे आगे, Airtel, Voda समेत सभी को छोड़ा पीछेयह भी पढ़ें:- 4G स्पीड में Jio सबसे आगे, Airtel, Voda समेत सभी को छोड़ा पीछे

बता दें, भारती एयरटेल के 597 रुपये के प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने इस प्लान की शुरूआत की है। वोडाफोन की इस पहल से साफ होता है कि यह सभी प्लान रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए किए जा रहे हैं। वोडाफोन आइडिया रिलायंस जियो को प्रतिस्पर्धा देने के लिए फीचर फोन यूजर्स को अपनी तरफ लाने की योजना बना रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava A1 users are given three months of unlimited talktime from both Vodafone and Idea Cellular. If users want to take advantage of this offer, Lava A1 users will have to recharge their Vodafone or Idea numbers at Rs 348. Which will give them Unlimited Talktime for 84 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X