Jio को टक्कर देने ये कंपनी लाई सबसे धांसू प्लान

By GizBot Bureau
|

वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स जारी किए हैं. ब्रिटेन स्थित इस टेलिकॉम कंपनी ने वीजा (VISA) के साथ समझौता कर यह प्लान्स जारी किया है. जिसमें यूजर्स को i-RoamFREE इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स में 500 से लेकर 750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.

Jio को टक्कर देने ये कंपनी लाई सबसे धांसू प्लान

वोडाफोन पोस्टपेड ग्राहक जो अपने वीज़ा ट्रैवल प्रीपेड कार्ड का उपयोग करते हैं, वो अब वोडाफोन i-RoamFREE पैक पर 500 रुपये से 750 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें दस दिन और 28 दिन की वैधता है. वोडा का कहना है कि 'हम चाहते हैं कि हमारे यूजर्स की यात्रा आसान व सुविधाजनक हो.' वोडाफोन ने दो i-RoamFREE प्लान्स जारी किये हैं. एक प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ जबकी दूसरा दस दिनों के लिए मान्य है.

वोडाफोन का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान 65 देशों को कवर करता है. इस प्लान के यूजर्स को 5,000 रुपये देने होंगे. हालांकि VISA ट्रैवल प्रीपेड कार्डहोल्डर्स को वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इस प्रकार यह सेवा केवल 4250 रुपये के लिए मिल रही है. दस दिनों के लिए वोडाफोन के i-RoamFREE प्लान की कीमत 3500 रुपये है और वोडा ट्रैवल प्रीपेड कार्डधारकों को वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 500 रुपये की छूट देती है, इसका मतलब यह सेवा 3000 रुपए में उपलब्ध है.

वोडाफोन ने इस बात की भी पुष्टि की कि यह नया वीजा प्लान प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए भी जल्द जारी किया जाएगा. इंटरनेशनल रोमिंग सेवा की बात करे तो वोडाफोन सबसे अच्छा ऑपरेटर होता है. वोडाफोन i-RoamFREE योजना 65 देशों को कवर करती है. इस प्लान में यूजर्स 20 देशों जिनमें यूएसए, यूरोप, यूएई, यूके, सिंगापोर, थाईलैंड, मलेशिया शामिल हैं इनमें अनलिमिटेड डाटा और कॉल्स का मजा उठा सकते हैं. वहीं 45 देशों में अनलिमिडेट इनकमिंग कॉल और फ्री डाटा का मजा उठा सकते हैं.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने हाल ही में जियोपोस्टपेड प्लान जारी किया है, जिसके तहत ग्राहकों को फ्री इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस की सेवा प्रदान किया जा रहा है. 199 रुपये की जियोपोस्टपेड प्लान 25 जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, देश भर में किसी भी नेटवर्क पर एसएमएस भेजने की सेवा प्रदान करती है.

व्हाट्सएप्प में केसे सेट करें अपनी पसंद की भाषा ?

इसके अलावा, इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज जियो नेटवर्क पर बेहद सस्ते हैं क्योंकि यहां इंटरनेशनल रोमिंग की कीमत 2-2-2 रुपये (वॉयस कॉल के 2 रुपये प्रति मिनट, डेटा के एमबी के लिए 2 रुपये और 2 रुपये प्रति एसएमएस) से शुरू होती हैं. हालांकि, जियो का प्लान हर देश केलिए अलग है. बता दें, जियो का 30 दिनों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 5751 रुपये में है जो वोडाफोन की प्लान्स से काफी महंगा है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Discounts International Roaming Plans for Postpaid Users to counter Reliance Jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X