jio इफेक्ट : इस कंपनी ने लॉन्च किया दोगुना डेटा फायदे वाला प्लान

|

डेटा वॉर के बीच सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्मटर्स के लिए टैरिफ प्लान और कई ऑफर्स पेश कर रही हैं। हर रोज कोई न कोई कंपनी नया प्लान लॉन्च कर देती है। पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कुछ समय पहले अपने पोस्टपेड कस्मटर्स के लिए रेड पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे।

मंगलवार को वोडाफोन ने 299 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी दोगुना डेटा बैनेफिट दे रही है। कंपनी इस प्लान के जरिए एक बार फिर एयरटेल और जियो को काउंटर कर रही है। ये प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

jio इफेक्ट : इस कंपनी ने लॉन्च किया दोगुना डेटा फायदे वाला प्लान

299 रुपए का प्लान-

299 रुपए का प्लान-

वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को 56 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान में कस्टमर्स को 3G/4G की जगह 2G डेटा स्पीड मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) मिलेंगे। हालांकि इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी लिमिटेड है। यूजर्स रोजाना 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।

जियो का 299 रुपए का प्लान-

जियो का 299 रुपए का प्लान-

वोडाफोन ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो को काउंटर करते हुए ये प्लान पेश किया है। जियो का 299 रुपए का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को वोडाफोनके प्लान की तरह ही रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। जियो डेटा 4 जी स्पीड पर आता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) मिलते हैं।

जियो को मिलेगी टक्कर-

जियो को मिलेगी टक्कर-

वोडाफोन के 299 रुपए के प्लान में 4जी इंटरनेट स्पीड की कमी हटा दें तो ये प्लान जियो की तुलना में दोगुना फायदे के साथ आ रहा है। कंपनी ने फिलहाल इस प्लान को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में पेश किया है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस प्लान को अपने साउथ सर्किल आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना में पेश करने वाली है। अगर आप ज्यादा डेटा प्लान की तलाश में हैं, तो वोडाफोन ने कई ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं।

799 रुपए का प्लान-

799 रुपए का प्लान-

वोडाफोन का 799 रुपए का प्लान रिलायंस जियो के 799 रुपए के प्लान को काउंटर करने के लिए पेश किया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन के 799 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 4.5GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स कुल 126GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी) मिलता है। इसके अलावा रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

How to convert pdf file to text file (HINDI)
549 रुपए का प्लान-

549 रुपए का प्लान-

549 रुपए के प्लान में यूजर्स को कुल 98GB डेटा और हर रोज 3.5GB डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी) मिलता है। इसके अलावा रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has launched Rs 299 Prepaid Plan Offers 1GB 2G Data Per Day and Unlimited Voice Calls and 100 sms every day for 56 Days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X