वोडाफोन की ओर से सबसे बड़ी राहत!

वोडाफोन ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है। कर्मचारी m-paisa वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Agrahi
|

कैशलेस इन दिनों में टेलिकॉम कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही हैं। दरअसल सरकार के 1000 और 500 रुपए के नोट बदन कर दी जाने के बाद से लोगों को खासा दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में वोडाफोन अपने कर्मचारियों को मदद करने के लिए आगे आया है। वोडाफोन ने अपने कर्मचारियों से खास गुजारिश की है।

 

जियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदाजियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदा

वोडाफोन की ओर से सबसे बड़ी राहत!

देश भर में इस समय कैश को लेकर तंगी है। इसी को हुए वोडाफोन अपने कर्मचारियों को ऑफिस एटीएम में पैसा तो मुहैया करा ही रही है। साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों से यह भी कहा है कि वह ऑफिस कैंटीन में भी वोडाफोन का डिजिटल प्लेटफॉर्म m-paisa वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉलेट की मदद से वोडाफोन कर्मचारी वॉलेट को जरिए पेमेंट करके सकेंगे।

 

लिमिटेड हो चुकी हैं रिलायंस जियो की वॉयस कॉल!लिमिटेड हो चुकी हैं रिलायंस जियो की वॉयस कॉल!

वोडाफोन की ओर से सबसे बड़ी राहत!

वोडाफोन ने इससे पहले अपने दिल्ली और मुम्बई सर्किल के कस्टमर्स के लिए डाटा और टॉकटाइम बैलेंस क्रेडिट की सुविधा देने का ऐलान किया है। टेलीकॉम कंपनी के प्री-पेड यूजर्स को 10 रुपए बैलेंस और 30Mb डेटा क्रेडिट में मिलेगा, जिसकी वैलेडिटी 24 घंटे होगी। यूजर्स बैलेंस का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone helps its workers in cashless days Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X