वोडाफोन-आइडिया ने इंटरनेट रेट को 35 रुपए प्रति जीबी करने के लिए लिखा पत्र

|

वोडाफोन-आइडिया ने मोबाइल में चलने वाले इंटरनेट डेटा को महंगा करने की मांग की है। भारत में इस वक्त इंटरनेट डेटा की कीमत काफी कम है। इंटरनेट रेट के कम होने के बाद भारत में एक तरह से इंटरनेट की क्रांति आ गई है। अभी भारत में इंटरनेट रेट काफी सस्ता है। अगर वोडाफोन-आइडिया की ही बात करें तो उनके यूज़र्स को इस वक्त 4-5 रुपए प्रति जीबी की दर पर इंटरनेट डेटा को खरीदना होता है लेकिन अब वोडाफोन कंपनी ने कहा है कि इस डेटा दर को बढ़ाकर 35 रुपए प्रति जीबी कर दिया जाए।

वोडाफोन-आइडिया ने इंटरनेट रेट को 35 रुपए प्रति जीबी करने के लिए लिखा पत्र

7-8 गुना महंगा होगा इंटरनेट

अगर ऐसा हुआ तो आपको बता दें कि आपके फोन में चलने वाले इंटरनेट डेटा की कीमत 7-8 गुना ज्यादा हो जाएगी। अगर इंटरनेट डेटा महंगा हो गया तो इसका मतलब कि आप अभी जितना पैसा इंटरनेट डेटा के लिए खर्च करते हैं उससे ठीक 7-8 गुना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- ISRO के NaVIC नेविगेशन सिस्टम से लैस Realme X50 Proयह भी पढ़ें:- ISRO के NaVIC नेविगेशन सिस्टम से लैस Realme X50 Pro

इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने वॉयस कॉलिंग को भी महीने की एक फिक्स रेट के साथ 6 पैसा प्रति मिनट करने की मांग कर रही है। अब इस वक्त वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉल करने के लिए कॉलिंग मुफ्त होती है और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1 से 1.5 पैसा प्रति मिनट चार्ज यूज़र्स को देने पड़ते हैं।

दूरसंचार मंत्रालय को वोडाफोन ने लिखा पत्र

वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने दूरसंचार मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस पत्र में कंपनी ने लिखा है कि मोबाइल डेटा की दर प्रति गीगाबाइट 35 रुपए होनी चाहिए और एक अप्रैल 2020 से मिनिमम मासिक कनेक्शन शुल्क को 50 रुपए करना चाहिए। अभी भी सभी कंपनियों ने मिनिमम मासिक शुल्क लगा दिया है। इस शुल्क का दर 35 रुपए प्रति महीना है। वहीं इंटरनेट डेटा का दर 4-5 रुपए प्रति महीना है।

आपको बता दें और गौर करने वाली बात भी है कि कुछ महीने पहले ही सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स के रेट्स को 50% तक बढ़ा दिया था। अब वोडाफोन-आइडिया कंपनी वर्तमान रेट से भी 7-8 गुना बढ़ाने की मांग कर रही है। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर दूरसंचार मंत्रालय इस बात को मान लेता है तो इंटरनेट और कॉलिंग के रेट कहां तक पहुंच जाएंगे और लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone-Idea has sought to make mobile data running in mobile expensive. The cost of internet data is very low in India at the moment. After the decrease of internet rate, there has been a revolution of Internet in India. Right now the internet rate in India is quite cheap. If we talk about Vodafone-Idea, then their users have to buy internet data at the rate of Rs 4-5 per GB at this time, but now Vodafone company has said that this data rate should be increased to Rs 35 per GB.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X