999 रुपए में 20जीबी 4जी डाटा के साथ वोडाफोन की एक और शुरुआत

वोडाफोन लगातार अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसके साथ ही वोडाफोन ने शानदार ऑफर भी पेश किया है।

By Agrahi
|

वोडाफोन इंडिया ने भारत में अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इस सेवा को नागपुर यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया था, जिसके बाद इसे अन्य शहरों तक पहुँचाने का काम शुरू होगा। यह मार्च 2017 तक पूरा हो जाएगा।

एयरटेल इनफिनिटी प्लान पेश: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री इनकमिंग, डाटा और भीएयरटेल इनफिनिटी प्लान पेश: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री इनकमिंग, डाटा और भी

999 रुपए में 20जीबी 4जी डाटा के साथ और आगे बड़ा वोडाफोन

वोडाफोन महाराष्ट्र में 2100MHz स्पेक्ट्रम के साथ आया है, यह बैंड 3जी सपोर्ट करता है। अपने इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में कंपनी कई सारे गूडीज़ ऑफर कर रही है।

एंड्रायड और आईओएस डिवाइस पर कैसे सेट करें व्‍हाट्सएप रिंगटोनएंड्रायड और आईओएस डिवाइस पर कैसे सेट करें व्‍हाट्सएप रिंगटोन

999 रुपए में 20जीबी 4जी डाटा के साथ और आगे बड़ा वोडाफोन

इन ऑफर में सबसे पहले आता है, फ्री अपग्रेडेशन। इन शहरों में जो भी 2जी वोडाफोन यूज़र्स हैं उन्हें मुफ्त 4जी अपग्रेड मिलता है। साथ ही उनको सिम अपग्रेड करवाने पर 2जीबी 4जी डाटा मुफ्त दिया जाएगा। भारती एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी 3जी के दाम में 4जी डाटा ऑफर कर रही है।

एक बार फिर धमाल मचाने वाला है रिलायंस जियो, क्या आपके पास है सिम?एक बार फिर धमाल मचाने वाला है रिलायंस जियो, क्या आपके पास है सिम?

999 रुपए में 20जीबी 4जी डाटा के साथ और आगे बड़ा वोडाफोन

वोडाफोन का एक अन्य आकर्षक ऑफर है की कंपनी अपने 4जी सब्सक्राइबर को 999 रुपए के रिचार्ज पर 20जीबी 4जी डाटा देगी। जो की वोडाफोन के अन्य शहरों में पेश ऑफर्स का दोगुना है। साथ ही जो भी यूज़र 4जी में अपग्रेड करेगा उसे तीन महीनों के लिए वोडाफोन प्ले सेवा का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone India Expanded their 4G Services to Maharashtra; Offering 20GB of 4G Data at just Rs. 999

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X