वोडाफोन ने दिया जियो को जवाब, लॉन्च किया बेस्ट और सस्ता प्लान

By Agrahi
|

टेलिकॉम वॉर बढ़ रही है और सभी ऑपरेटर्स अपने बेस्ट प्लान लॉन्च करने में लगे हुए हैं. कई ऑपरेटर्स नए प्लान के साथ ही अपने पुराने प्लान को रिवाइज भी कर रहे हैं. इसी के चलते वोडाफोन इंडिया ने भी अपने नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं. एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन अपने बेस्ट प्लान ला रहा है. इस बार वोडाफोन जो ऑफर लाया है वो कुछ सर्किल तक ही सीमित है. इन नए प्लान से वोडाफोन रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान का मुकाबला कर रहा है. इन नए प्लान में 459 रु, 409 रु और 349 रुपए के प्लान शामिल हैं.

 
वोडाफोन ने दिया जियो को जवाब, लॉन्च किया बेस्ट और सस्ता प्लान

100 रुपए से कम में Airtel के बेस्ट और सस्ते प्लान100 रुपए से कम में Airtel के बेस्ट और सस्ते प्लान

तो चलिए देखते हैं क्या खास इस प्लान में यूज़र्स को मिलेह्गा. वोडाफोन के इन प्लान की हर डिटेल यहां मौजूद हैं, साथ ही जानते हैं कि किन सर्किल में कंपनी अपने यह प्लान पेश कर रही है.

 

459 रुपए का टैरिफ प्लान

वोडाफोन के इन नए प्लान में 459 रुपए का प्लान शामिल है. इसमें वोडाफोन अपने यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा और SMS की सुविधा दे रहा है. इस प्लान में डाटा की कोई FUP शामिल नहीं है. SMS यूज़र्स हर दिन 100 कर सकते हैं. वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की दी गए है.

409 रुपए का प्लान

इस प्लान में वोडाफोन के यूज़र्स को अनलिमिटेड वायस कॉल मिलती है, जिसमें एसटीडी और लोकल कॉल शामिल हैं. साथ ही रोमिंग कॉल भी इस प्लान में फ्री हैं. कंपनी के अनुसार इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और साथ 100 SMS भी हर दिन मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.

349 रु का प्लान

इस लिस्ट में तीसरा प्लान 349 रुपए का है. यह प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. इस प्लान में कंपनी यूज़र्स को अनलिमिटेड वायस कॉल मिलती है, जिसमें एसटीडी और लोकल कॉल शामिल हैं. साथ ही रोमिंग कॉल भी इस प्लान में फ्री हैं. कंपनी के अनुसार इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और साथ 100 SMS भी हर दिन मिलेंगे.

250 मिनट प्रति दिन

वोडाफोन की अनलिमिटेड कॉलिंग में वॉयस कॉल लिमिटेड हैं. इसमें यूज़र्स 250 मिनट तक प्रति दिन कॉल कर सकते हैं. यह लिमिट हफ्ते के लिए बढ़कर 1000 मिनट तक हो जाती है. यानी कि एक दिन में यूज़र्स 250 मिनट से अधिक फ्री वॉयस कॉल नहीं कर सकते हैं.

Itel A20, Price Rs. 1,590 (Hindi)

इन सर्किल में है ये ऑफर

वोडाफोन के यह नए ऑफर कुछ ही सर्किल के लिए हैं. इस नए प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, बिहार और झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सब्सक्राइबर्स के लिए हैं. यह कंपनी की वेबसाइट पर मेंशन है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone India launches new offers to counter jio's new tariffs. Read more detail in Hindi to know which is the best plan for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X