Jio के सामने टाय-टाय फिस्स हुआ वोडाफोन का ये प्रीपेड प्लान

|

टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर जारी है। प्रायवेट टेलीकॉम कंपनियां पोस्टपेड के साथ प्रीपेड यूजर्स को भी जोड़ने के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं।

 

इसी क्रम में प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए 255 रुपए का टैरिफ प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा।

कंपनी ने इस प्लान को जियो के आईपीएल 2018 251 रुपए के प्लान और एयरटेल के 249 रुपए के प्लान को काउंटर करते हुए पेश किया है।

Jio के सामने टाय-टाय फिस्स हुआ वोडाफोन का ये प्रीपेड प्लान

वोडाफोन का 255 रुपए का टैरिफ प्लान-

वोडाफोन का 255 रुपए का टैरिफ प्लान-

वोडाफोन के इस प्लान को कंपनी ने उन प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है, जो लॉन्ग टाइम वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा चाहते हैं, क्योंकि ये प्लान 28 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा 4 जी नेटवर्क स्पीड पर मिलेगा। डेटा के अलावा यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) मिलेंगे। वोडाफोन के इस टैरिफ प्लान को प्रीपेड यूजर्स केलिए पेश किया है, लेकिन फिलहाल ये सभी सर्किल में मौजूद नहीं है। इस प्लान का फायदा मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र-गोवा, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट के सब्सक्राइबर्स उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालकर भी अपने सर्किल में मौजूद इस पैक की उपलब्धता के बारे में भी जान सकते हैं।

एयरटेल का 249 रुपए का टैरिफ प्लान-
 

एयरटेल का 249 रुपए का टैरिफ प्लान-

एयटेल के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB डेटा 4G नेटवर्क स्पीड पर मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग में) मिलता है। साथ ही यूजर्स को 28 दिनों के लिए एयरटेल ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

आइडिया का 249 रुपए का टैरिफ प्लान-

आइडिया का 249 रुपए का टैरिफ प्लान-

आइडिया का ये प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल की तरह आइडिया का ये प्लान भी 2 जीबी डेटा हर रोज और कुल 56GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में कंपनी ने डेटा बैनेफिट्स शामिल नहीं किए हैं। यानी यूजर्स को एसएमएस के लिए चार्ज किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने ये प्लान चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किए हैं।

जियो का 251 रुपए का टैरिफ प्लान-

जियो का 251 रुपए का टैरिफ प्लान-

जियो ने बुधवार को आईपीएल सीजन के मौके पर 251 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 102 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा के जरिए यूजर्स आईपीएल के सभी लाइव क्रिकेट मैच और स्कोर्स को जियो टीवी ऐप पर देख पाएंगे। जियो ने ये प्लान और ऑफर्स भारत में आईपीएल की पॉपुलरिटी को देखते हुए पेश किए हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है। 251 रुपए के प्लान के अलावा अन्य ऑफर की बात करें, तो लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
बीएसएनएल का 248 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 248 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 248 रुपए का टैरिफ प्लान 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को हर रोज करीब 3 जीबी डेटा और कुल 153 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को खासतौर पर आईपीएल के फैन्स के लिए पेश किया है, जो हर मैच और लाइव स्कोर को अपने फोन में ही देख सकें। कंपनी ने इस प्लान को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी आज 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और ये 30 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को ये डेटा केरल सर्किल के अलावा सभी सर्किल मे 3जी स्पीड पर मिलेगा।

कौन सी कंपनी दे रही है सबसे ज्यादा फायदा-

कौन सी कंपनी दे रही है सबसे ज्यादा फायदा-

वोडाफोन के 255 रुपए का टैरिफ प्लान की तुलना जियो, आइडिया एयरटेल और वोडाफोन के टैरिफ प्लान से की जाए, तो जियो और बीएसएनएल यहां सबसे ज्यादा बैनेफिट देती है। एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के प्लान में भी यूजर्स को 4जी स्पीड पर हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, वहीं जियो और बीएसएनएल इस प्लान को 51 दिनों की वैद्यता के साथ पेश करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone India has now introduced a new Rs 255 prepaid tariff plan to compete with Bharti Airtel and Idea Cellular’s Rs 249 plan and Reliance Jio’s Rs 251 plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X