84 दिनों के लिए 3 GB डेटा पेश करने वाली पहली कंपनी वोडाफोन

|

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए टैरिफ प्लान पेश किए हैं। वोडाफोन के ये दोनों टैरिफ प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

 

वोडाफोन ने जियो के 399 रुपए के प्लान को काउंटर करते हुए ये प्लान पेश किए हैं, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये दोनों प्लान 511 रुपए और 569 रुपए की पेश किए गए हैं, जिसमें यूजर को 84 दिनों के लिए क्रमश: 3जीबी डेटा और 4 जीबी डेटा मिलेगा।

 
84 दिनों के लिए 3 GB डेटा पेश करने वाली पहली कंपनी वोडाफोन

इन प्लान की सबसे खास बात है कि इन्हें 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। फिलहाल ये दोनों प्लान कुछ ही सर्किल में मौजूद हैं। 569 रुपए के टैरिफ प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा 3जी/4जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस फायदे के साथ आएगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉल हर रोज 250 मिनट और 1000 मिनट हर हफ्ते की लिमिट के साथ होंगे।

511 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें 84 दिनों के लिए यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा 3जी/4जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा ये प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस फायदे के साथ आएगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉल हर रोज 250 मिनट और 1000 मिनट हर हफ्ते की लिमिट के साथ होंगे। बता दें कि इन प्लान्स के साथ वोडाफोन पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जो 84 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा प्लान पेश कर रही है।

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले वोडाफोन के अन्य प्लान की बात करें, तो इसमें सबसे पॉपुलर है 509 रुपए का प्‍लान जिसमें यूजर्स को हर रोज 1 जीबी डाटा फ्री, 100 एसएमएस फ्री मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी रहेगी। इस प्‍लान की वैद्यता 84 दिन है।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

वोडाफोन के अन्य लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान्स की बात करें, तो 458 रुपए वाले प्रीपेड प्‍लान में आपको 509 रुपए वाले प्‍लान के जैसी ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन इस प्‍लान की वैद्यता सिर्फ 70 दिन की होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has introduced a Rs 569 prepaid plan which offers 3GB data benefit per day and Rs 511 plan which gives 2GB data per day benefit.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X