डेटा धमाका : ये कंपनी 179 रुपए में 28 दिनों के लिए दे रही है अनलिमिटेड डेटा

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनियों की प्राइस वॉर के चलते हर रोज टेलीकॉम कंपनियां नए डेटा प्लान में पेश कर रही हैं और पुराने डेटा प्लान में बदलाव कर रही हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव आया है और इसका काफी फायदा उपभोक्ता को मिला है। एक साल के अंदर प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए किफायती प्लान पेश किए हैं। हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश किया है, जिसे 'अनलिमिटेड सुपर प्लान 179' नाम दिया है।

 
डेटा धमाका : ये कंपनी 179 रुपए में 28 दिनों के लिए दे रही है अनलिमिटेड डेटा

वोडाफोन ने इस प्लान को 179 रुपए कीमत के साथ पेश किया है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी का 2जी इंटरनेट मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ रोमिंग फायदा भी मिलेगा। इस प्लान में यूजर को रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल तथा नेशनल कॉल मिलेंगे। वोडाफोन ने ये प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लान में वोडाफोन प्ले ऐप पर भी एक्सेस कर सकते हैं।

 

अगर आप भी हैं स्टार वॉर्स फैन तो ले आइए ये गैजेटअगर आप भी हैं स्टार वॉर्स फैन तो ले आइए ये गैजेट

हालांकि बता दें कि इस प्लान में यूजर को 3जी या 4जी नहीं, सिर्फ 2जी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की बात करें, तो इस प्लान में यूजर को हर रोज सिर्फ 250 मिनट्स मिलेंगे और हफ्ते में 1,000 मिनट्स। इस लिमिट के पूरा होते ही यूजर को 30 पैसा पर मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इसके साथ ही यूजर 28 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 300 अलग-अलग नंबर पर ही कॉल कर सकेगा। इस लिमिटे के क्रॉस होते ही 30 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।

Honor 7X और Xiaomi MiA1, कौन है बेस्ट डुअल कैमरा फोन ?Honor 7X और Xiaomi MiA1, कौन है बेस्ट डुअल कैमरा फोन ?

वोडाफोन इंडिया के बिहार और झारखंड के बिजनेस हैड राजशेखर मेतगुड ने कहा कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाओं के फायदे पहुंचाना चाहती है। इस प्लान को कंपनी ने पॉकेट फ्रेंडली ऑफर के तौर पर पेश किया है। जिसमें यूजर्स कम कीमत पर इंटरनेट और कॉलिंग कर सकते हैं। फिलहाल इस प्लान को बिहार और झारखंड में पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Launches Unlimited Data and Calling plan with 176 rupees. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X