7 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 4जी डेटा

By Rahul
|

जियो को पीछे करने के लिए टेलिकॉम कंपनियां अपना पूरा जो लगाए हुए हैं। वोडाफोन ने मात्र 7 रुपए का नया प्‍लान पेश कर दिया है जिसमें अनलिमिटेड इंटनेट और वॉयस कॉल मिलेंगी। ऐसे पैक के चलते कुछ यजर्स काफी कंफ्यूज रहते हैं कि जियो का रिचार्ज कराएं या फिर किसी और टेलिकॉम कंपनी का क्‍योंकि लगभग सभी के प्‍लान एक जैसे लगते हैं।

7 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 4जी डेटा

हर प्‍लान में अनलिमिटेड जुड़ा र‍हता है खैर हम बात कर रहे थे वोडाफोन के नए प्‍लान की जिसकी कीमत 7 रुपए है। अब खास बात वो ये कि इसकी वैलेडिटी भी 1 घंटे की ही है यानी 1 घंटे बाद ये प्‍लान खत्‍म हो जाएगा अगर इसे न यूज किया तब भी, इस प्‍लान को प्री-पेड और पोस्‍ट पेड दोनों तरह के यूजर्स यूज कर सकते हैं।

इससे पहले वोडाफोन ने 16 रुपए का 'SuperHours' पैक पेश किया था जिसमें अनलिमिटेड डेटा एक घंटे के लिए दिया जा रहा है। दूसरे पैक की कीमत 21 रुपए है जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड 4जी और 3जी का मज़ा ले सकता है इस पैक में भी 1 घंटे की वैलेडिटी मिलेगी।

कहां पर नहीं मिलेगा ये पैक

1 घंटे वैलेडिटी वाले पैक कुछ राज्‍यों में उपलब्‍ध नहीं है उनमें मुंबई, महाराष्‍ट्र, गोवा शामिल हैं।

कैसे एक्‍टीवेट करें ये पैक

इसके लिए वोडाफोन कस्‍टमर केयर को कॉल कर सकते हैं या फिर प्रीपेड और पोस्‍टपेड कस्‍टमर अपने फोन से *444*21# डायल करके पैक एक्‍टीवेट कर सकते हैं।

हर दिन मिलेगा 4 जीबी 4जी डेटा, जियो नहीं ये कंपनी दे रही है ऐसा प्‍लानहर दिन मिलेगा 4 जीबी 4जी डेटा, जियो नहीं ये कंपनी दे रही है ऐसा प्‍लान

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone's Super Hour pack of Rs. 21 comes with 4G/3G data for the validity period.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X