आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा

|

टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर में टैरिफ प्लान और भी ज्यादा सस्ते होते जा रहे हैं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे पॉपुलर कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 9 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के प्लान लॉन्च कर चुकी हैं।

टैरिफ प्लान के अलावा कंपनियां नए कस्टमर्स को अट्रेक्ट करने के लिए कैशबैक ऑफर भी पेश कर रही हैं, वहीं पुराने कस्टमर्स के लिए ऐड ऑन प्लान के जरिए लिमिट लेस डेटा दिया जा रहा है। अब वोडाफोन कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लाने वाली है, जिसमें यूजर्स को हर रोज एक या दो GB नहीं बल्कि 4.5 GB डेटा मिलेगा।

आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा

वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 799 रुपए और 549 रुपए का प्लान पेश करने जा रही है, जो कंपनी के मौजूदा सभी प्लान से ज्यादा बैनेफिट्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं इन दोनों टैरिफ प्लान में ग्राहकों के लिए क्या-क्या है।

रॉयल कार निर्माता कंपनी Land Rover ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत औऱ फीचर्सरॉयल कार निर्माता कंपनी Land Rover ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत औऱ फीचर्स

799 रुपए का प्लान-

799 रुपए का प्लान-

वोडाफोन का 799 रुपए का प्लान रिलायंस जियो के 799 रुपए के प्लान को काउंटर करने के लिए पेश किया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन के 799 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 4.5GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स कुल 126GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी) मिलता है। इसके अलावा रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

549 रुपए का प्लान-

549 रुपए का प्लान-

549 रुपए के प्लान में यूजर्स को कुल 98GB डेटा और हर रोज 3.5GB डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी) मिलता है। इसके अलावा रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

अनलिमिटेड वॉयस कॉल में है लिमिट-

अनलिमिटेड वॉयस कॉल में है लिमिट-

वोडाफोन के इस प्लान में कमी ये है कि जियो की तरह इन प्लान में एक्चुअल अनलिमिटेड वॉयस क़ॉल नहीं मिलते हैं। वोडाफोन के सभी कॉम्बो प्लान की तरह इस प्लान में भी यूजर्स को 250 मिनट हर रोज और हफ्ते में 1000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडिटी में सिर्फ 300 अलग-अलग नंबर पर ही कॉल कर सकते हैं।

509 रुपए का जियो प्लान-

509 रुपए का जियो प्लान-

वोडाफोन के इस प्लान को जियो के 509 रुपए के प्लान को काउंटर करके पेश किया गया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए कुल 112 जीबी डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के अलावा जियो के प्लान में यूजर्स को जियो के बंडल ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के प्लान में यूजर्स को बंडल ऐप पर सब्सक्रिप्शन मिलता है, उसी तरह वोडाफोन यूजर्स को भी वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone prepaid users ke liye 799 rs aur 549 rs ke plan launch karne wala hai jisme users ko 112 gb aur 126 gb data milega.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X