Vodafone दे रहा है 235.2GB डेटा, जियो को मिलेगी टक्कर

|

डेटा वॉर में सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी क्रम में पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन 235.2GB डेटा वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 458 रुपए है और कंपनी ने फिलहाल ये चुनिंदा सर्किल में पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो बार-बार डेटा रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं। कंपनी ने इस प्लान को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है।

Vodafone दे रहा है 235.2GB डेटा, जियो को मिलेगी टक्कर

वोडाफोन का 458 रुपए का प्लान 84 दिनों के लिए कुल 235.2GB डेटा के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2.8GB मिलेगा। वोडाफोन के इस प्लान के फायदे कुछ यूजर्स को 398 रुपए में भी मिल रहे हैं। वोडाफोन ने अपने इस प्लान के जरिए एयरटेल का 448 रुपए का प्रीपेड प्लान काउंटर किया है।

एयरटेल के 448 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा यूज करने को दे रही है. लेकिन इस प्लान में टाइम लिमिट को बढ़ा कर 82 दिन कर दिया गया है. यानि एयरटेल 448 रुपये प्रीपेड प्लान में कुल डाटा 114.8 जीबी मिलेगा। वहीं, इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी यूजर कोरोजाना सौ एसएमएस दिया जाता है। वहीं एयरटेल का 509 रुपए के प्लान में आपको 100 SMS, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.4 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 90 दिन रहेगी।

एयरटेल और वोडाफोन के प्लान की तुलना जियो के जियो के 448 रुपए के प्लान से करें, तो ये 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 449 रुपए का प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा दोनों प्लान में यूजर्स को असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा। साथ ही हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has started offering 235.2GB of 3G/4G with its Rs 458 prepaid plan for select users. This essentially converts to 2.8GB data benefit per day for a period of 84 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X