Cashback धमाका : यहां आधी कीमत पर मिल रह हैं स्मार्टफोन

By Neha
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

अगर आप एंट्री लेवल स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बिल्कुल सही है। इस समय टेलीकॉम कंपनियां नए स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री डेटा ऑफर दे रही है, लेकिन वोडाफोन इंडिया ने स्मार्टफोन पर कैशबैक देने का ऐलान किया है। वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को माइक्रोमैक्स मोबाइल पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत वोडाफोन माइक्रोमैक्स के कई एंट्री-लेवल 4जी स्मार्टफोन पर कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक ऑफर में माइक्रोमैक्स के कुछ हैंडसेट की कीमत का आधा कैशबैक मिल रहा है।

Cashback धमाका : यहां आधी कीमत पर मिल रह हैं स्मार्टफोन

वोडाफोन का इस ऑफर की शुरुआत गुरुवार से हुई है। इस ऑफर में वोडाफोन माइक्रोमैक्स के चार हैंडसेट माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवस 1 पर कैशबैक ऑफर कर रही है। अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन चारों स्मार्टफोन में से किसी भी मोबाइल को खरीदकर 36 महीनों के लिए कम से कम 150 रुपए प्रति महीने का वोडाफोन रीचार्ज कराना होगा।

Facebook यूजर्स से मांगेगा तस्वीर, नहीं देने पर बंद होगा अकाउंट Facebook यूजर्स से मांगेगा तस्वीर, नहीं देने पर बंद होगा अकाउंट

18 महीने पूरे होने के बाद यूजर को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और अगले 18 महीने बाद 1,300 रुपए कैशबैक मिलेगा, यानी कुल कैशबैक दो किस्तों में यूजर तक वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट के जरिए पहुंचेगा।

खुशखबरी : OnePlus के इन हैंडसेट को मिला फेस अनलॉक फीचरखुशखबरी : OnePlus के इन हैंडसेट को मिला फेस अनलॉक फीचर

माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस को 3,749 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया था। भारत 3 स्मार्टफोन को 4,499 रुपए, भारत 4 स्मार्टफोन को भी 4,999 रुपए और कैनवस 1 को 5,999 रुपए में पेश किया गया था। वोडाफोन चारों हैंडसेट पर 2200 रुपए कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसमें से 18 महीने पूरे होने के बाद यूजर को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और अगले 36 महीने बाद 1,300 रुपए कैशबैक मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Offering Cashback on Select Micromax 4G Smartphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X