इन टैरिफ प्लान पर अब फ्री में ले सकते हैं Live TV का मजा

|

टेलीकॉम कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। इसी क्रम में वोडाफोन ने अपने सभी अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान पर फ्री लाइव टीवी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है। वोडाफोन सुपर कॉम्बो प्लान 179 रुपए से शुरू होकर 799 रुपए तक जाते हैं, जिसमें यूजर्स को अब लाइव टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। बता दें कि वोडाफोन प्ले ऐप में वोडाफोन की खुद की लाइव टीवी सर्विस है, जो 30 जून 2018 तक सभी यूजर्स के लिए फ्री है।

इन टैरिफ प्लान पर अब फ्री में ले सकते हैं Live TV का मजा

इसके बाद ये सर्विस वोडाफोन के बंडल प्रीपेड और पोस्टपेड पैक पर ही फ्री आएगी। शायद कंपनी इसीलिए अपने प्रीपेड प्लान पर बंडल सर्विस का ऑप्शन लेकर आई है। वहीं कंपनी के रेड पोस्टपेड प्लान पहले से ही महीने भर के लिए वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा 179 रुपए, 199 रुपए, 255 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए, 458 रुपए, 509 रुपए 511 रुपए, 549 रुपए, 569 रुपए और 799 रुपए के प्रीपेड प्लान पर लिया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान कॉम्बो प्लान पर भी वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया जा सकता है।

मार्च 2018 में वोडाफोन ने ऐलान किया था कि सभी यूजर्स को वोडाफोन ऐप पर 30 जून 2018 तक के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। भारती एयरटेल की बात करें, तो कंपनी ने अपने एयरटेल टीवी ऐप को 30 जून तक के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया है।

हाल ही में वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। इसमें ग्राहक जो अपने वीज़ा ट्रैवल प्रीपेड कार्ड का उपयोग करते हैं, वो अब वोडाफोन i-RoamFREE पैक पर 500 रुपये से 750 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें दस दिन और 28 दिन की वैधता है. वोडा का कहना है कि 'हम चाहते हैं कि हमारे यूजर्स की यात्रा आसान व सुविधाजनक हो.' वोडाफोन ने दो i-RoamFREE प्लान्स जारी किये हैं. एक प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ जबकी दूसरा दस दिनों के लिए मान्य है.

वोडाफोन का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान 65 देशों को कवर करता है. इस प्लान के यूजर्स को 5,000 रुपये देने होंगे. हालांकि VISA ट्रैवल प्रीपेड कार्डहोल्डर्स को वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इस प्रकार यह सेवा केवल 4250 रुपये के लिए मिल रही है. दस दिनों के लिए वोडाफोन के i-RoamFREE प्लान की कीमत 3500 रुपये है और वोडा ट्रैवल प्रीपेड कार्डधारकों को वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 500 रुपये की छूट देती है, इसका मतलब यह सेवा 3000 रुपए में उपलब्ध है.

Fastest file shraing app for android 'MI Drop'! (Hindi)

वोडाफोन ने इस बात की भी पुष्टि की कि यह नया वीजा प्लान प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए भी जल्द जारी किया जाएगा. इंटरनेशनल रोमिंग सेवा की बात करे तो वोडाफोन सबसे अच्छा ऑपरेटर होता है. वोडाफोन i-RoamFREE योजना 65 देशों को कवर करती है. इस प्लान में यूजर्स 20 देशों जिनमें यूएसए, यूरोप, यूएई, यूके, सिंगापोर, थाईलैंड, मलेशिया शामिल हैं इनमें अनलिमिटेड डाटा और कॉल्स का मजा उठा सकते हैं. वहीं 45 देशों में अनलिमिडेट इनकमिंग कॉल और फ्री डाटा का मजा उठा सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has revised its unlimited combo prepaid plans with the Live TV subscription offering.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X