16MP कैमरा व 4GB रैम वाले बजट स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक

|

स्मार्टफोन मार्केट में इतने सारे ऑफर्स आ चुके हैं कि किसी भी फोन को खऱीदने से पहले उसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। इससे आपको फोन के साथ कई और बैनेफिट्स भी मिल सकते हैं।

इस समय लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां स्मार्टफोन ब्रांड के साथ पार्टनशिप कर अपने कस्टमर्स को ऑफर पेश कर रही हैं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, आइडिया के बाद वोडाफोन भी इस कैशबैक ऑफर में शामिल हो चुकी है।

16MP कैमरा व 4GB रैम वाले बजट स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक

वोडाफोन Tecno ब्रांड के सभी 4 जी स्मार्टफोन पर 2,200 रुपए कैशबैक ऑफर कर रही है।

WiFi-App से चलने वाला बजाज स्मार्ट कूलर लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरानWiFi-App से चलने वाला बजाज स्मार्ट कूलर लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान

 क्या है कैशबैक ऑफर-

क्या है कैशबैक ऑफर-

वोडाफोन अपने कैशबैक ऑफर में टेक्नो ब्रांड स्मार्टफोन के हाल ही में लॉन्च i सीरिज समेत सभी 4जी स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक ऑफर कर रहा है। इस ऑफर के तहत कैशबैक के अलावा कस्टमर्स को वोडफोन प्ले सर्विस का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। बता दें कि ये कैशबैक ऑफर सिर्फ 14 मार्च 2018 से 30 जून 2018 तक ही वैलिड है। वोडाफोन के मौजूदा और नए कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा कैशबैक-

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा कैशबैक-

इस कैशबैक ऑफर में हाल ही में लॉन्च Tecno Camon i, Camon i Air और Tecno i3, i3 Pro, i5, i5 Pro और Tecno i7 को भी कैशबैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। टेक्नो कंपनी बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है। वोडाफोन टेक्नो के 6,990 रुपए से लेकर 14,990 रुपए तक के स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर कर रहा है।

कैसे मिलेगा कैशबैक-

कैसे मिलेगा कैशबैक-

टेक्नो स्मार्टफोन खऱीदने के बाद कस्टमर्स को 18 महीने तक महीने में एक बार कम से कम 150 रुपए (या उससे अधिक की कीमत) का टैरिफ प्लान से रिचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीनों में यूजर्स को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगले 18 महीने में रिचार्ज कराने पर कस्टरमर्स को बाकी बचे हुए 1,300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 2200 रुपए का ये कैशबैक यूजर को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में मिलेगा।

Tecno Camon I First Impression (HINDI)
ये कंपनियां भी दे रही हैं कैशबैक ऑफर-

ये कंपनियां भी दे रही हैं कैशबैक ऑफर-

वोडाफोन के पहले जियो जियोफुटबॉल कैशबैक ऑफर लॉन्च कर चुकी है। जियो और एयरटेल 4जी स्मार्टफोन पर 2200 रुपए कैशबैक दे रही हैं। वहीं, आइडिया सैल्यूलर एंट्री लेवल 4जी स्मार्टफोन पर 1500 रुपए कैशबैक ऑफर कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telecom operator Vodafone India has now rolled out a new cashback offer of rs 2,200 on 4G Tecno Smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X