खुशखबरी : वोडाफोन ने पेश किया 6 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर

वोडाफोन के सुपर नाइट इंटरनेट प्लान में 29 रुपए के रिचार्ज में 5 घंटे अनलिमिटेड (3G/4G) डेटा दिया जाएगा।

By Neha
|

भारत में रिलायंस जियो सितंबर 2016 में लॉन्च किया था। जियो को यूजर्स के बीच प्रमोशनल पीरियड में फ्री सर्विस के तहत लॉन्च किया गया था। उस वक्त से ही इंडिया में सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच काफी दबाव बन गया है औऱ सभी कंपनियां हर रोज नए औऱ पहले से सस्ते ऑफर निकाल रही हैं।

खुशखबरी : वोडाफोन ने पेश किया 6 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर

अब वोडाफोन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया सुपरनाइट पैक नाम से इंटरनेट प्लान पेश किया है। वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 29 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड (3G/4G) डेटा दिया जाएगा। यूजर्स इस प्लान को रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही यूज कर सकते हैं। बता दें कि वोडाफोन का ये ऑफर सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ही अबेलेवल है।

सुपरनाइट पैक के अलावा वोडाफोन ने एक सुपरनाइट ऑवर प्लान भी यूजर्स के सामने पेश किया है। इस ऑफर में यूजर्स 1 घंटे में अनलिमिटेड 3G/4G डेटा यूज कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 6 रुपए में। इस 6 रुपए के प्लान को यूजर दिन में पांच बार खरीद सकते हैं।

फिर बता दें कि इन प्लान को यूजर्स सिर्फ रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही यूज कर सकते हैं। पैक एक्टिवेट करने के लिए *444*4# USSD कोड डायल करना होगा या यूजर इसे डिजिटल चैनल और रिटेल चैनल्स से भी खरीद सकते हैं। हालांकि वोडाफोन का कहना है कि प्राइस सर्कल के हिसाब से बदले जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone India on Monday launched a plan under which it is offering internet at prices as low as Rs. 6 per hour.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X