जियो और एयरटेल के सामने फुस्‍स हो गया वोडाफोन का 198 रुपए का प्‍लान

By Neha
|

रिलायंस जियो और एयटेल के बाद वोडाफोन ने भी अपने प्लान रिवाइज करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वोडाफोन ने हाल ही में अपना 198 रुपए का प्लान रिवाइज किया है। कंपनी ने इस प्लान को रिवाइज कर यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है।

कंपनी का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटीके साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 39.2GB डेटा मिलता है। बता दें कि वोडाफोन ने इस प्लान को रिवाइज किया है, लेकिन अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ये प्लान कम डेटा देता है। आइए जानते हैं वोडाफोन के 198 रुपए के प्लान में क्या खास है।

जियो और एयरटेल के सामने फुस्‍स हो गया वोडाफोन का 198 रुपए का प्‍लान

वोडाफोन का 198 रुपए का प्‍लान- ये प्लान मुंबई के अलावा कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB डेटा रोजाना मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन के इस अनलिमिडेट कॉलिंग FUP पॉलिसी के साथ आती है।

चीन में इस बार सिर्फ 2.4 करोड़ स्मार्टफोन ही बिके !चीन में इस बार सिर्फ 2.4 करोड़ स्मार्टफोन ही बिके !

इस प्लान में एक हफ्ते में यूजर्स को हर रोज 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए मिलेंगे। इस लिमिट के क्रॉस होने पर एक पैसा पर सेकेंड के आधार पर चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा एक हफ्ते में 300 अलग-अलग नंबर्स पर कॉल करने पर 1 पैसा पर सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। यानी इन लिमिट के साथ कंपनी इस प्लान के कमर्शियल इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहती है।

वोडाफोन के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 198 रुपए के प्लान की बात करें, तो ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें कंपनी यूजर्स को हर रोज 2जीबी डेटा देती है। यानी यूजर्स को कुल 56जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) पर मिलती है, जिसमें कोई लिमिट नहीं है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

650mAh बैटरी के साथ 399 रुपए में Detel D1+ लॉन्च650mAh बैटरी के साथ 399 रुपए में Detel D1+ लॉन्च

वहीं, एयटेल के 199 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो ये 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 1.4GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री कॉलिंग और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर को रोजाना 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं। एयटेल के इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग पर मिनट्स लिमिट नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
vodafone ne apna 198 rs ka tariff plan revised kiya hai. iss plan me users ko 28 dino ke liye 1.4GB data, calls aur sms ka faida milega.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X