84 दिनों तक हर दिन मिलेगा 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

By Agrahi
|

भारतीय टेलिकॉम जगत में डाटा वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल की स्थिति को देखकर ऐसा लगता भी नहीं की यह जल्दी खत्म होंगी।

349 रुपए हर दिन मिलेगा 1जीबी डाटा और फ्री कॉल349 रुपए हर दिन मिलेगा 1जीबी डाटा और फ्री कॉल

84 दिनों तक हर दिन मिलेगा 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

वोडाफोन अपने सुपरवीक प्लान को लॉन्च करने के बाद एक बड़े प्लान के साथ आ गया है। कंपनी ने इस नए प्लान को 496 रुपए में लॉन्च किया है। यह प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी ने इस लं के साथ उन यूज़र्स को सुविधा दे रही है, जो बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं।

एयरटेल 349 रुपए के रिचार्ज पर 100% कैशबैक ऑफरएयरटेल 349 रुपए के रिचार्ज पर 100% कैशबैक ऑफर

वोडाफोन ने बताया है कि नया प्लान कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के साथ ही MNP यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इस 496 रुपए के प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों वैलिडिटी मिलेगी। इन 84 दिनों में यूज़र्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉल्स भी।

कंपनी ने इस प्लान के बारे में एक और बात साफ़ की है कि इसमें कोई डेली या वीकली कैप नहीं है। यूज़र्स जितनी चाहे उतनी कॉल्स कर सकते हैं। यह कॉल्स कहीं भी, किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है।

वोडाफोन का 177 रुपए का प्लान भी कुछ इसी तरह के लाभ के साथ आता है। इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। साथ ही यूज़र्स को हर दिन 1जीबी डाटा भी मिलेगा।

गौर करें तो रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान अपडेट के ठीक एक हफ्ते बाद वोडाफोन यह प्लान लेकर आया है। जाहिर है कंपनी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है और अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।

वोडाफोन ने इससे पहले अपने सुपीरवीक प्लान लॉन्च किए थे। Superweek पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग, किसी भी नेटवर्क के लिए एसटीडी कॉल्स और डाटा भी ऑफर करता है। इस पैक में केवल 500एमबी का डाटा मिलता है, जो की काफी कम है। खास बात यह है की यह कोई वनटाइम पैक नहीं है, इसे यूज़र्स कई बार रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान को यूज़र्स 69 रुपए में ले सकते हैं। इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Rs 496 plan offers 1 GB data per day and unlimited calls for 84 days. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X