Vodafone-Idea का दो नया प्लान, 28 दिनों तक मिलेगा सबकुछ मुफ्त

|

वोडाफोन आइडिया कंपनी ने दो प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। इन प्रीपेड प्लान में एक प्लान 218 रुपए का है और दूसरा प्रीपेड प्लान 248 रुपए का है। इन दोनों प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया के ये प्रीपेड प्लान कुछ सीमित जगहों पर ही चालू किए गए हैं।

Vodafone-Idea का दो नया प्लान, 28 दिनों तक मिलेगा सबकुछ मुफ्त

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। आपको बता दें कि फिलहाल इस प्लान को सिर्फ दिल्ली और हरियाणा के यूज़र्स के लिए ही शुरू किया गया है। इस रिचार्ज प्लान को आप वोडाफोन की वेबसाइट या वोडाफोन के ऐप माई वोडाफोन ऐप पर जाकर देख सकते हैं। आइए हम आपको एक-एक कर इन दोनों प्लान के बारे में बताते हैं।

218 रुपए का प्लान

वोडाफोन ने 218 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ये सुविधा वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क के अलावा भी सभी नेटवर्क पर होगी। इसके साथ-साथ इस प्लान में यूज़र्स को 6 जीबी कुल इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ-साथ 100 मुफ्त लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को वोडाफोन प्ले और Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। आपको बता दें कि ये सुविधाएं वोडाफोन के 499 और 999 रुपए वाले प्लान में मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

248 रुपए का प्लान

वोडाफोन के दूसरे नए प्लान 248 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की बात करते हैं। इस प्लान में भी यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। 28 दिनों के लिए इस प्लान में भी यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा वोडाफोन और आइडिया के अलावा भी सभी नेटवर्क पर मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस का पबजी पर भी पड़ा असर, अब निराश हो जाएंगे गेमर्सयह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस का पबजी पर भी पड़ा असर, अब निराश हो जाएंगे गेमर्स

इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को 8 जीबी इंटरनेट डेटा और 100 लोकल, नेशनल एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इन सभी सुविधाओं के अलावा इस प्लान में यूज़र्स को Vodafone Play के अलावा Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। हालांकि आपको फिर से बता दें कि वोडाफोन के ये दोनों नए प्रीपेड प्लान फिलहाल सिर्फ दिल्ली और हरियाणा सर्किल के लिए लागू किए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Idea Company has launched two prepaid plans. Among these prepaid plans, one plan is Rs 218 and the other prepaid plan is Rs 248. In both these prepaid plans, users will get unlimited calling facility with a validity of 28 days. However, let us tell you that these prepaid plans of Vodafone-Idea have been started at some limited places.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X