अब सिम कार्ड और नेटवर्क के बिना भी कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग

By Devesh
|

अब आप बिना सिम कार्ड के भी वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे। अगर आपके एरिया में नेटवर्क प्रॉब्लम है और आपको बार-बार कॉल करने में समस्या होती है तो अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, अब ग्राहकों को बिना सिम कार्ड के भी वॉयस कॉल करने की सुविधा मिलने वाली है। अब कॉल करने की सुविधा सिम कार्ड के अलावा वाई-फाई में भी उपलब्ध रहेगी। वाई फाई के जरिए भी यूजर्स किसी को भी वॉयस कॉल कर पाएंगे।

 
अब सिम कार्ड और नेटवर्क के बिना भी कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग

जिस इलाके में इंटरनेट वाईफाई अच्छे से काम करता है लेकिन मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है, वैसे जगहों के लिए यह सुविधा एक बड़ा तोहफा होगी। वहीं के लोग अब सिर्फ सिम नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहेंगे। इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस नियमों में बदलाव किए हैं. इसमें कहा गया है कि सेल्यूलर मोबाइल सर्विस और इंटरनेट टेलीफोन सर्विस दोनों के लिए एक ही मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा जिससे बिना सेल्यूलर नेटवर्क के Wi-Fi सर्विस से वॉयस कॉल करने के दरवाजे खुलेंगे।

 

रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम विभाग ने नोटिस में कहा है कि लाइसेंस धारकों को इंटरनेट टेलीफोन सर्विस को ध्यान में रखकर समय-समय पर लाइसेंस के नियमों में होने वाले बदलाव को मानना होगा। DoT ने कहा है कि यूज़र्स को इस सर्विस से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होनी चाहिए। जिससे वो ठीक से निर्णय ले पाएं। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने वाई-फाई के जरिए कॉल करते समय एक-दूसरे कंपनी की डेटा को उपयोग करने की भी इजाजत दी है। इसके अलावा अगर कोई तीसरी पार्टी लाइसेंस खरीदती है तो उन्हें भी इस सर्विस की इजाजत मिल जाएगी।

हालांकि वीडियो कॉलिंग में भी ऐसा ही कुछ होने के आसार नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में एप से एप में की जाने वीडियो कॉलिग की इजाजत सरकार नहीं देगी। इसका मतलब है कि भारत में वीडियो कॉलिग के लिए प्रसिद्ध एप व्हाट्सएप, स्काइप, गूगल डुओ और इमो को कॉलिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसका सीधा अर्थ है कि आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग एप के बजाय वाई-फाई से की जा सकेगी। अगर यह सर्विस शुरू होती है तो जैसे वॉयस कॉलिंग के लिए शुल्क देना पड़ता है वैसे ही वीडियो कॉलिंग के लिए भी टर्मिनेशन चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि जिस कंपनी के नेटवर्क पर कॉल आता है उसे दूसरी कंपनी की ओर से टर्मिनेशन चार्ज मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now you will be able to make voice calls without SIM card. The Department of Telecom has made changes in license rules of Telecom Service Provider. It has been said that the same mobile number will be issued for both cellular mobile service and internet telephone service, which will make a voice call without the cellular network's Wi-Fi service.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X