Voot ने शुरू की अपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, नेटफिलिक्स को मिलेगी टक्कर

|

भारत में अब एक नई ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। इस बार की नई सर्विस का नाम VOOT है। इस सर्विस के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था कि इस सर्विस की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। अब आखिरकार इस सर्विस को भारत में शुरू कर दिया गया है।

Voot ने शुरू की अपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, नेटफिलिक्स को मिलेगी टक्कर

आपको बता दें कि भारत में वूट पहले से मौजदू कई ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस को टक्कर देने वाली है। इनमें अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफिलिक्स जैसे सर्विसों का नाम शामिल है। Voot इन सभी प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। Voot को Viacom.18 ने लॉन्च किया है।

Voot सर्विस का रेट

Voot सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर महीने कम से कम 99 रुपए का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इसके अलावा अगर आप एक साल का सब्सक्रिप्शन एक साथ खरीदना चाहते हैं तो आप 499 रुपए में एक साल के लिए इस सर्विस को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने कोरोनावायरस की वजह से कैंसल किया रेडमी नोट 9 का लॉन्च इवेंटयह भी पढ़ें:- शाओमी ने कोरोनावायरस की वजह से कैंसल किया रेडमी नोट 9 का लॉन्च इवेंट

आपको बता दें कि अगर आप एक महीने के लिए वूट की सर्विस को खरीदेंगे तो आपको 3 महीने का मुफ्त ट्रायल मिलेगा और अगर आप एक साल का सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे तो आपको 14 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलेगा। आपको बता दें कि वूट कंपनी ने अपने एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए कीमत सिर्फ 499 रुपए रखी है।

किस-किस को मिलेगा कंप्टीशन

अगर इसी कीमत में भारत में पहले से मौजूद दूसरी ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो उनमें ALTBalaji, Zee5, Eros Now और SonyLIV ओटीटी शामिल हैं। अब Voot इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए तैयार है। हालांकि अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफिलिक्स और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की कीमत वूट के मुकाबले में ज्यादा है लेकिन वूट कंटेंट के मामलें में इन प्लेटफॉर्म से फिलहाल पीछे है।

Voot के बारे में अगर कुछ खास चीज की बात करें तो Voot Select का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूज़र्स को ऑरिजनल और इंटरनेशनल शो को बिना विज्ञापन के देखने का मौका मिलेगा। अगर आप एप्पल टीवी प्लस का इस्तेमाल करतें तो आप जानते होंगे कि उसमें किसी भी सीरीज का पहला एपिसोड मुफ्त में देखने को मिलता है। ठीक उसी तरह की सुविधा वूट में भी मिलेगा। वूट ने दावा किया है कि उसने अपनी सर्विस में 9 भाषाओं की 1,500 से ज्यादा फिल्में को शामिल किया है। इन भाषाओं में हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती, मराठी समेत अन्य भाषाएं शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new online streaming service is going to be launched in India now. The new service this time is named VOOT. We had told you earlier about this service that this service is going to start soon. Now finally this service has been started in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X