Vu का प्रीमियम टीवी लॉन्च, अलग-अलग पिक्चर्स मोड के साथ एक खास क्रिकेट मोड भी शामिल

|

भारत में एक नया प्रीमियम टीवी लॉन्च किया गया है। इस टीवी को VU कंपनी ने लॉन्च किया है। वीयू कंपनी ने इस टीवी के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है। एक वेरिएंट का नाम Vu Premium TV 32-inch और Vu Premium TV 43-inch है।

दोनों टीवी की कीमत और ऑफर्स

दोनों टीवी की कीमत और ऑफर्स

इन दोनों टीवी में कंपनी ने काफी सारे फीचर्स शामिल किए हैं। उन सभी फीचर्स को जानने से पहले इस टीवी के दोनों वेरिएंट की कीमत पर गौर करते हैं। Vu Premium TV 32-inch को कंपनी ने 10,999 रुपए में लॉन्च किया है और Vu Premium TV 43-inch कंपनी ने 19,999 रुपए में लॉन्च किया है।

इन दोनों नए प्रीमियम टीवी को कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए बेजने का इंतजाम किया है। इस टीवी को खरीदने पर फिलहाल कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस टीवी को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 5% की छूट ग्राहकों को दी जा रही है।

इन दोनों ऑफर्स को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदारी करने पर पेश किया जा रहा है। इनके अलावा आप इस टीवी को 971 रुपए प्रति माह की दर शुरू होने वाली नो कॉस्ट ईएमआई ते जरिए खरीद सकते हैं।

दोनों टीवी का डिस्प्ले और स्पीकर

दोनों टीवी का डिस्प्ले और स्पीकर

Vu Premium TV 32-inch में कंपनी ने 32 इंच का एचडी डिस्प्ले और Vu Premium TV 43-inch वाले टीवी में 43 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। Vu Premium TV 32-inch टीवी 20 वॉट के स्पीकर के साथ आता है जबकि Vu Premium TV 43-inch टीवी में कंपनी ने 24 वॉट का स्पीकर दिया है।

इन दोनों टीवी वेरिएंट्स में कंपनी ने डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस स्टूडियो साउंड इंटीग्रेशन के सिस्टम को शामिल किया है। इन सभी के अलावा इन दोनों टीवी के साथ एक वॉल माउंट और एक टेबल स्टैंड भी दिया जाता है।

अलग-अलग पिक्चर्स मोड के साथ क्रिकेट मोड

अलग-अलग पिक्चर्स मोड के साथ क्रिकेट मोड

आपको बता दें कि वीयू कंपनी के इन दोनों नए प्रीमियम टीवी में डिस्प्ले और स्पीकर के अलावा सभी फीचर्स लगभग एक जैसे ही है। इन दोनों टीवी में कंपनी ने एक जैसा हार्डवेयर का इस्तेमाल किया था। इन दोनों टीवी में कंपनी ने 1 जीबी रैम और 64 बिट क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इन दोनों टीवी में कंपनी ने 8 जीबी का स्टोरेज दिया है। इस टीवी में एक डुअल कोर वाला जीपीयू भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:- स्मार्ट टीवी की सभी ख़बर

वीयू प्रीमियम टीवी में गूगल प्ले स्टोर के साथ आते हैं और ये दोनों ही टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर काम करते हैं। इन दोनों टीवी में कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें अलग-अलग पिक्चर्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस टीवी में एक खास क्रिकेट मोड भी है, जिसे यूज़र्स काफी पसंद कर सकते हैं।

नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम के लिए रिमोट में स्पेशल बटन

नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम के लिए रिमोट में स्पेशल बटन

Android, macOS या Windows के कंटेंट को इस टीवी के गूगल क्रोमकास्ट सपोर्ट के जरिए सीधा देख सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा इस टीवी में कंपनी ने वाई-फाई, हेडफोन जैक और एक ऑप्टिकल ऑडियो आउट, ब्लूटूथ 5.0, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, लैन, आरएफ, तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

इन दोनों टीवी के साथ जो रिमोट हैं, उसमें कंपनी ने नेटफिलिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को खोलने के लिए डायरेक्ट बटन दिया हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new premium TV has been launched in India. This TV is launched by the VU company. The VU company has launched two variants of this TV. One variant is named Vu Premium TV 32-inch and Vu Premium TV 43-inch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X