सावधान: आपके गूगल या एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर्स से आपके कई पासवर्ड को हैक किया जा सकता है

|

आजकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर चीज में होने लगा है। टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी-ऐसी चीजों का अविष्कार किया जा चुका है कि आम इंसान को पहली बार सुनकर भी हंसी आती है। हालांकि टेक्नोलॉजी की नई खोज ने इंसानों के जीवन में जितनी सुविधाएं पैदा की हैं, उतनी ही समस्याओं को भी इन्हीं आधुनिक टेक्नोलॉजी ने जन्म दिया है। आइए हम आपको इसका एक उदाहरण देते हैं।

टेक्नोलॉजी ने सबकुछ कर दिया स्मार्ट

टेक्नोलॉजी ने सबकुछ कर दिया स्मार्ट

स्मार्ट स्पीकर के बारे में आपने सुना ही होगा। आजकल सबकुछ स्मार्ट होता जा रहा है और स्पीकर्स भी अब स्मार्ट हो चुके हैं, लिहाजा स्मार्ट स्पीकर्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अब गूगल या एलेक्सा के स्मार्ट स्पीकर्स ने लोगों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाएं दी हैं। आप की आवाज़ को सुनकर ही ये आपके कई काम कर देगा। अब इन्हीं सुविधाजनक स्पीकर्स ने लोगों के लिए कई मुश्किलें भी खड़ी कर दी है।

स्मार्ट स्पीकर्स के जरिए पासवर्ड हैक

स्मार्ट स्पीकर्स के जरिए पासवर्ड हैक

आपके स्मार्ट स्पीकर्स की मदद से हैकर्स आपके कई पासवर्ड्स को हैक कर सकते हैं और कई हैकर्स कई यूज़र्स के साथ ऐसा कर चुके हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसा हो सकता है। अगर आप गूगल या एलेक्सा के स्मार्ट स्पीकर्स का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि स्मार्ट स्पीकर के ज़रिए भी आपका पासवर्ड और पिन हैक हो सकता है। हालांकि ये बात थोड़ी हैरान कर देने वाली है, जब तक आप इसके समझ पाएंगे उससे पहले ही हैकर्स आपके बैंक आदि पर सेंध लगा चुके होंगे।

स्पीकर करता है आवाज़ रिकॉर्ड

स्पीकर करता है आवाज़ रिकॉर्ड

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के रिसचर्स ने इस पर काफी रिसर्च की। इसके लिए उन्होंने एक स्मार्ट स्पीकर तैयार किया और इसमें गैजेट्स स्मार्टफोन के की-बोर्ड के दबाने की आवाज रिकॉर्ड की गई। की-पैड की आवाज़ को कंप्यूटर से जोड़ा गया। जिसमें ये पता लग रहा था कि स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कुछ टाइप हो रहा है।

व्यक्तिगत जानकारी का पता लगाना आसान

व्यक्तिगत जानकारी का पता लगाना आसान

वाइब्रेशनन के ज़रिए उसमें आवाज आ रही थी। जिसके बाद स्पीकर के जरिए उन शब्दों का पता लगा कि स्क्रीन पर क्या टाइप हो रहा है। इसी तरीके से गुप्त कोड या पासवर्ड का पता लग सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके टाइपिंग की आवाज़ स्मार्ट स्पीकर में रिकॉर्ड हो जाती है तो हैकर्स बेहद आसानी से आपकी व्यक्तिगत जानकारी का पता लगा सकते हैं। चाहें वो आपके बैंक खाते से जुड़ी हो या आपका कोई पासवर्ड हो।

शब्दों को पकड़ते हैं

शब्दों को पकड़ते हैं

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्मार्ट स्पीकर की रिकॉर्डिंग के जरिए पिन कोड और रिकॉर्डेड संदेशों के जरिए गुप्त संदेशों का हैकर पता लगा सकते हैं। स्पीकर शब्दों को बहुत आसानी से पकड़ लेते हैं। इस तरह से आपके कई पासवर्ड को हैकर्स आप के ही स्मार्ट स्पीकर्स की मदद से हैक कर सकते हैं और आपको अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
With the help of your smart speakers, hackers can hack many of your passwords and many hackers have done so with many users. Let us tell you how it can happen. Be careful if you use Google or Alexa smart speakers. Because your password and PIN can also be hacked through smart speakers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X