Amazon Prime Membership वालों के लिए भी शुरू हुआ "Watch Party" का फीचर

|

आपको 'Watch Party' फीचर के बारे में तो ज़रुर पता होगा। जो फिलहाल फेसबुक के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब इस फीचर को अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए भी लॉन्च कर दिया जा चुका है। ये फीचर अमेरिकी यूज़र्स के लिए ये फीचर पहले ही आ चुका था लेकिन अब इसे भारत के लिए भी रोलआउट किया गया है। 'Watch Party' फीचर को वेब यूजर के लिए रोल आउट किया गया है। ये डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है यानि की इसके लिए आपको अलग से कोई भी पैसा नहीं देना है।

अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए फायदा

अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए फायदा

अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप है तो आप इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं। वॉच पार्टी फीचर आने से आप किसी वीडियो को देखने के लिए अपने 100 फ्रेंड्स को इन्वाइट कर सकते हैं। आपको बस एक लिंक शेयर करना होगा।

दो साल पहले ही हुआ रोलआउट

दो साल पहले ही हुआ रोलआउट

याद हो कि फेसबुक के लिए इस फीचर को दो साल पहले ही रोलआउट किया जा चुका है। अब अमेजॉन पर भी अगर आप कोई वेब सीरीज या मूवी देख रहे हैं तो आप लिंक के ज़रिए अपने दोस्तों को भी वो मूवी दिखा सकते हैं।

केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है उपलब्ध

केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है उपलब्ध

आपको बता दें कि वॉच पार्टी फीचर अभी केवल डेस्कटॉप और वेब यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन यूज़र्स इसका इस्तेमाल अभी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा ये Amazon Fire TV स्टीक पर भी इस्तेमाल नहीं होगा।

एक बार में 100 दोस्तों के साथ शेयर

एक बार में 100 दोस्तों के साथ शेयर

इसके अलावा यूजर्स इस फीचर का लाभ Internet Explorer और Safari Browser पर नहीं ले सकेंगे। Amazon Prime Video Watch Party फीचर के लिए आप एक बार में 100 ही दोस्तों के साथ लिंक शेयर कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले Google Chrome या Mozila Firefox वेब ब्राउजर में Amazon Prime Video ओपन करें। इसके बाद अपना अमेजॉन अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद अब किसी वीडियो को ओपन करें और वॉच पार्टी को होस्ट करें। इसके लिए आपको मूवी के नीचे वॉच पार्टी होस्ट करने का आइकन दिखाई देगा।

होस्ट के पास होगा एक्सेस

होस्ट के पास होगा एक्सेस

आपका यहां अपना नाम एंटर करना होगा, फिर आपको लिंक मिल जाएगा। इस लिंक को आप अपने 100 दोस्तों को भेजें वो भी इस लिंक को ओपन करके आपके साथ उस मूवी या वेब सीरीज को देख सकेंगे। केवल होस्ट के पास वॉच पार्टी शुरू करने और खत्म करने का ऑप्शन रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must know about the 'Watch Party' feature. Which is currently available for Facebook. But now this feature has also been launched for Amazon Prime Video. This feature had already come for American users but now it has been rolled out for India as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X