देखिए वीडियो: कैसा है श्‍याओमी एमआई 3 स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

"अब तक का सबसे पॉवरफुल स्‍मार्टफोन" यानी ऐसा स्‍मार्टफोन जिसमें दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले ज्‍यादा मैमोरी दी गई हो, ज्‍यादा फास्‍ट प्रोसेसर हो, बेहतरीन कैमरा लगा हो, ज्‍यादा बैकप देने वाली बैटरी लगी हो। मैं बात कर रहा है जियोमी एमआई 3 की जो भारत में 15 जुलाई को लांच होने वाला है। 14,999 रुपए के जियोमी एमआई 3 के फीचरों को देखते हुए इसके आस-पास इस रेंज में आपको कोई भी हैंडसेट नहीं दिखेगा।

इसके अलावा जियोमी 5,200 एमएएच और 10,400 एमएएच की दो पॉवर बैंक भी लांच कर रहा है जिसकी कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। जियोमी एमआई 3 में 5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है अभी तक इतने पिक्‍सल सपोर्ट वाली स्‍क्रीन इस रेंज के किसी भी फोन में नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी। कैमरे के मामले में भी जियोमी एमआई 3 कई महंगे स्‍मार्टफोन्‍स को टक्‍कर देगा।

हैंडसेट में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लिड फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है वहीं सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लुआ है, दोनों कैमरे की सबसे खास बात है इसमें आप 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं। दूसरे ऑप्‍शनों में नजर डालें तो फोन में ड्युल बैंड, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाईफाई डायरेक्‍ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इतना ही नहीं फोन में 3,050 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 14,999 रुपए में इतने फीचरों के साथ जियोमी एमआई 3 कई बड़े स्‍मार्टफोन मेकरों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Xiaomi which has recently entered in the Indian market has now listed its first device the Mi3 in India. Moreover, also revealing the price tag of Rs. 14,999, the company says that it will start selling the handset from July 15 onwards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X