इन 5 तरीको से फ्री में कर सकते हैं अपने यूट्यूब वीडियो का प्रचार

|

यू ट्यूब में कोई वीडियो अपलोड करने के बाद अगर उसे कोई देखे नहीं तो काफी बुरा लगता है, इसके बाद हम अपने दोस्‍तों को कॉल करना शुरु करते हैं कि भाई मैने एक वीडियो डाला है उसे जरा शेयर कर लेना। लेकिन किसी भी वीडियो को पॉपुलर करने का ये तरीका ज्‍यादा दिनों तक काम नहीं करता। हम आपको 8 ऐसे तरीको के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप आप अपना वीडियो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

नेटर्वक बनाएं
अपने यू ट्यूब चैनल में दोस्‍तों के साथ एक बड़ा नेटवर्क बनाएं उस नेटर्वक में ऐसे लोगों को शामिल करें जिन्‍हें आपके वीडियो को अच्‍छे लगते हो जैसे अगर आप खाने का वीडियो डाल रहे हैं तो अपने सर्किल में ऐसे लोगों को शामिल करें जो खाने की चीजें पसंद करते हों न कि टेक्‍नालॉजी में जिन्‍हें इंट्रेस्‍ट हो।

Make Friends And Network On Youtube

Make Friends And Network On Youtube

अपने यू ट्यूब चैनल में दोस्‍तों के साथ एक बड़ा नेटवर्क बनाएं उस नेटर्वक में ऐसे लोगों को शामिल करें जिन्‍हें आपके वीडियो को अच्‍छे लगते हो जैसे अगर आप खाने का वीडियो डाल रहे हैं तो अपने सर्किल में ऐसे लोगों को शामिल करें जो खाने की चीजें पसंद करते हों न कि टेक्‍नालॉजी में जिन्‍हें इंट्रेस्‍ट हो।

Add Annotations To Your Videos

Add Annotations To Your Videos

कभी भी अपने वीडियो में उल्‍टे सीधे लिंक डालने की कोशिश न करें। जैसे अगर आप अपने चैनल के लिए नए सबस्‍क्राइबर चाहते हैं तो वीडियो के आखिरी सबस्‍क्राइब का लिंक दे सकते हैं। अगर आप वीडियो के बीच में ऐसा कोई लिंक डालेंगे तो इससे आपके सबस्‍क्राइबर कम हो सकते हैं।

Grow Your Subscriber Base

Grow Your Subscriber Base

आपके यू ट्यूब चैनल को कितने लोगों ने सब्रस्‍क्राइब किया है ये बात काफी मायने रखती है। इसलिए जब भी कोई नया वीडियो अपलोड करके तो इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि आपके सबस्‍क्राइबर के पास वो वीडियो मेल से जा भी रहा है या नहीं। इससे आप अपने सबस्‍क्राइबर के बीच एक भरोसा कायम कर सकेंगे।

Tag And Describe Your Video Correctly

Tag And Describe Your Video Correctly

यू ट्यूब ने अपने सर्च को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयोग किए है। खासकर टेक्‍ट और टैग के मामले में, वीडियो सर्च करने के लिए ज्‍यादातर लोगा टैग का सहारा लेते हैं इसलिए आप जब भी कोई वीडियो अपलेड करके तो उसमें सोंच समझ कर टैग डालें ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा आपका वीडियो सर्च में आ सके।

Leave Video Responses

Leave Video Responses

वीडियो कमेंटिंग का तरीका काफी कारगर हो सकता है। आप जब भी कोई वीडियो पब्‍लिश करें उसमें कुछ कमेंट डाल दें, बिना कमेंट के वीडियो को लोग थोड़ा कम शेयर करना पसंद करते हैं साथ ही उसमें कमेंट भी नहीं करते लेकिन अगर किसी वीडियो में कुछ कमेंट पड़े हुए हैं तो उसमें रीडर आसानी से कमेंट कर सकता है।

वीडियो में गलत लिंक मत डालें
कभी भी अपने वीडियो में उल्‍टे सीधे लिंक डालने की कोशिश न करें। जैसे अगर आप अपने चैनल के लिए नए सबस्‍क्राइबर चाहते हैं तो वीडियो के आखिरी सबस्‍क्राइब का लिंक दे सकते हैं। अगर आप वीडियो के बीच में ऐसा कोई लिंक डालेंगे तो इससे आपके सबस्‍क्राइबर कम हो सकते हैं।

अपने सब्रस्‍क्राइबर को बढ़ाएं
आपके यू ट्यूब चैनल को कितने लोगों ने सब्रस्‍क्राइब किया है ये बात काफी मायने रखती है। इसलिए जब भी कोई नया वीडियो अपलोड करके तो इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि आपके सबस्‍क्राइबर के पास वो वीडियो मेल से जा भी रहा है या नहीं। इससे आप अपने सबस्‍क्राइबर के बीच एक भरोसा कायम कर सकेंगे।

सोंच समझकर टैग करें
यू ट्यूब ने अपने सर्च को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयोग किए है। खासकर टेक्‍ट और टैग के मामले में, वीडियो सर्च करने के लिए ज्‍यादातर लोगा टैग का सहारा लेते हैं इसलिए आप जब भी कोई वीडियो अपलेड करके तो उसमें सोंच समझ कर टैग डालें ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा आपका वीडियो सर्च में आ सके।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X