OnePlus 6 में होंगे ये शानदार फीचर्स जो कर देंगे अच्‍छे अच्‍छों की छुट्टी

|

वनप्लस 6 का लॉन्च इवेंट करीब ही है और लोगों की नजर कंपनी पर हैं कि अब कंपनी अपने लेटेस्ट हैंडसेट के साथ क्या यूनिक ला रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Oneplus.in पर एक ब्लाइंड टेस्ट पेश किया है, जो इस फोन की कैमरा क्वालिटी की एक झलक पेश करता है।

इस ब्लाइंड टेस्ट में कंपनी ने कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 2 XL, iPhone X, Samsung Galaxy S9 के साथ वनप्लस 6 के कैमरा सेंपल शॉट अपलोड किए हैं। ये कैमरा सेंपल चार कैटेगिरी में बांटे गए हैं, जो आर्कीटेक्चर, लो-लाइट, लो-लाइट पोर्टरेट और पोर्टरेट है। सभी कैटेगिरी में एक इमेज वनप्लस 6 के कैमरा से क्लिक की गई है।

व्हाट्सएप्प में केसे सेट करें अपनी पसंद की भाषा ?
ब्लाइंड टेस्ट

ब्लाइंड टेस्ट

इस टेस्ट में भाग लेने वाले लोग बेस्ट इमेज के लिए वोट कर सकते हैं और लकी ड्रॉ के जरिए विजेता लोगों को वनप्लस 6 और वनप्लस गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। ये कॉन्टेस्ट काफी दिलचस्प लग रहा है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला है कि इन सभी कैमरा सेंपल में यूजर्स को पता नहीं होगा कि वनप्लस 6 के कैमरा से क्लिक की गई इमेज कौन सी होगी।

यानी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगों को अपने आप सबसे बेस्ट इमेज को चुनना होगा। इसीलिए कंपनी ने इस टेस्ट को ब्लाइंड टेस्ट नाम दिया है। कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वनप्लस 6 बाकी स्मार्टफोन ब्रांड को कड़ी टक्कर दे सकता है।

 

वनप्लस 6 का कैमरा
 

वनप्लस 6 का कैमरा

अब इस ब्लाइंड टेस्ट ने वनप्लस 6 को लेकर लोगों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। हम वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस फोन के कैमरा को अपने हाथों से इस्तेमाल करना चाहते हैं। बता दें कि ये फोन 20MP+16MP के डुअल रियर कैमरा के साथ आता है।

11 से 14 मई तक चलेगा ब्लाइंड टेस्ट

11 से 14 मई तक चलेगा ब्लाइंड टेस्ट

ब्लाइंड टेस्ट कॉन्टेस्ट में हमने 300 रुपए का वाउचर जीता है और आप भी अपना लक ट्राय कर सकते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये टेस्ट चार कैटेगिरी में बांटा गया है, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी को वनप्लस के कैमरा से क्लिक की गई पिक्चर पहचानने के लिए पांच चांस मिलेंगे। वनप्लस के पेज के अनुसार, इसमें यूजर्स को 1 चांस डिफॉल्ट और एक चांस वोटिंग के जरिए मिलेगा। प्रतिभागी इस ब्लाइंड टेस्ट में 11 से 14 मई के बीच भाग ले सकते हैं। साथ ही लकी ड्रॉ वाउचर 30 जून तक वैलिड रहेंगे और इन्हें वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट Oneplus.in से रिडीम कराया जा सकेगा।

OnePlus 6 भारत में ऑफिशियली 17 मई 2018 को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन का लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस फोन का लॉन्च इवेंट अपले पीसी और लैपटॉप में लाइव देखने के लिए https://www.oneplus.in/launch-6 इस लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Participate in OnePlus 6 ‘Blind test’ and get a chance to win the upcoming flagship smartphone and exciting OnePlus 6 goodies in the lucky draw.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X