देखने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये स्‍मार्टफोन चार्जर हैं

|

क्‍या आप तंग आ चुके हैं कि आप अपने फोन की बैट्री को हर दो घंटे बाद चार्जिंग पर लगाएं या कहीं बाहर जाने पर उसे पॉवर बैंक से चार्ज करना पड़ें। आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ ऐसे स्‍मार्ट और लेटेस्‍ट चार्जर के बारे में बताएंगे जो देखने में अद्भुत और आकर्षक हैं।

लेईको ले 2एस में होगी 8जीबी रैम, सितम्बर में हो सकता है लॉन्च!लेईको ले 2एस में होगी 8जीबी रैम, सितम्बर में हो सकता है लॉन्च!

साथ ही आपका काम भी पूरा करेंगे, आप कभी भी कहीं भी इनका इस्‍तेमाल कर पाएंगे और इसके आपको स्‍पेशली फोन को रखना भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इन चार्जरों के बारे में:

लैदर जैकेट चार्जर

लैदर जैकेट चार्जर

डच के डिजाइनर पाओलाइन ने इस जैकेट को इस प्रकार डिजाइन किया हैं कि इससे आप अपने स्‍मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें कोई बेल या व्‍हीसल नहीं है बस इसके धागे ऐसे तैयार किए गए हैं कि इससे इतनी ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है कि आप फोन चार्ज कर लें।

जॉय जींस हैलो

जॉय जींस हैलो

कैलीफोर्निया के एक डिजाइनर ने जींस को इस प्रकार तैयार किया है कि इसमें रखे जाने पर फोन अपने आप चार्ज होने लगता है। इस जींस की कीमत साढ़े बारह हजार रूपए है जिसमें एक हिडेन पॉकेट है जो फोन को चार्ज करने के लिए बनी हुई है।

सोलर जैकेट चार्जर
 

सोलर जैकेट चार्जर

इस जैकेट को सूर्य ऊर्जा से चार्ज किया जाता है जो बाद में उसी एनर्जी से फोन को चार्ज कर देती है।

सोलर पॉवर इनसोल

सोलर पॉवर इनसोल

ये इस प्रकार का इनसोल है जिसे सोलर पॉवर से चलाया जाता है और इसमें एक वायर दिया गया है जिसकी मदद से फोन को जूते में रखकर चार्ज किया जा सकता है।

एचपी पॉवर बैंक

एचपी पॉवर बैंक

यह पॉवर बैंक, अद्भुत क्षमता वाली है जिससे आप फोन को बहुत बार चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत, 13000 रूपए है जिसमें कुल 22,400 एमएएच की क्षमता है।

इकोएक्‍स पॉवर पैडल पॉवर्ड चार्जर

इकोएक्‍स पॉवर पैडल पॉवर्ड चार्जर

इस साइकिल में इस प्रकार के पैडल लगाएं गए हैं जिनकी मदद से उत्‍पन्‍न ऊर्जा से फोन को चार्ज किया जा सकता है। इस फंक्‍शन को लगवाने की कीमत, 6000 रूपए के लगभग आती है जिसमें 700 एमएएच की बैट्री होती है।

साउंड चार्ज टी शर्ट

साउंड चार्ज टी शर्ट

औरेंज यूके ने इस टी शर्ट को निकाला है जिसकी मदद से आप फोन को चार्ज कर सकते हैं। इस टी शर्ट में एक वायर और बैट्री दी जाती है।

औरेंज पॉवर पम्‍प

औरेंज पॉवर पम्‍प

इस पॉवर पम्‍प की मदद से इतनी पॉवर को जेनरेट कर लिया जाता है कि एक फोन को चार्ज कर लिया जाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we have come up with a list of chargers that are unique and cool to charge your phone on the go. Take a look at these ranging from a backpack, pedal chargers, t-shirt charger, jeans, etc.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X