इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ?

|

स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जो हर वक्त हमारे साथ रहता है। चाहें आप किसी भी काम में बिजी आपके पास-पास आपका स्मार्टफोन हमेशा रहता है। डिनर टेबल से लेकर बाथरूम तक में लोग फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

कई बार गीले हाथों से फोन छूने या पानी में फोन गिर जाने से आपका फोन पूरी तरह खराब हो सकता है और आप अपने फोन को लेकर परेशान हो जाते हैं। हालांकि अगर आपका फोन वॉरटप्रूफ है, तो आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका फोन वॉटरप्रूफ है ?

इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ?

अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं और जानना चाहते हैं कि आपका फोन वॉटर प्रूफ है या नहीं, तो यहां हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी दे रही हैं।

मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन इस समय वॉटर और डस्ट प्रूप क्षमता के साथ आ रहे हैं। वॉटर और डस्ट प्रूफ स्मार्टफोन IP सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और लगभग सभी फोन निर्माता कंपनी अपने स्मार्टफोन IP सर्टिफिकेशन के साथ पेश कर रही हैं। IP सर्टिफिकेशन में ये सभी बातें निश्चित होती हैं कि फोन कितने मीटर गहरे पानी में कितनी देर सुरक्षित रहेगा और कितनी देर तक फोन पर पानी का कोई असर नहीं होगा।

क्या होती है IP रेटिंग-

इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ?

IP का मतलब इंटरनेशनल प्रोटेक्शन मार्किंग होता है, जो इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमिशन (आईईसी) द्वारा तैयार किया गया एक मानक है।

क्या है IP67 और IP68 रेटिंग का मतलब-

मान लीजिए की आपके स्मार्टफोन में IP67 सर्टिफिकेशन दिया है। पहले 6 डिजिट का मतलब है कि आपका फोन डस्ट यानी धू, मिट्टी और रेत से सुरक्षित है। कंपनियां इसके लिए स्मार्टफोन को डस्ट में टेस्ट भी करती हैं और कम से कम 8 घंटे डस्ट में रहने के बाद किसी स्मार्टफोन को ये 6 डिजिट का सर्टिफिकेशन मिलता है, जिसका मतलब होता है कि स्मार्टफोन डस्ट से कंप्लीट प्रोटेक्टेड है।

इस नंबर से जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है वॉटर प्रूफ ?

अब बात करते हैं दूसरे डिजिट यानी 7 और 8 की। 7 या 8 डिजिट पानी को वॉटर प्रूफ साबित करता है। आईईसी के अनुसार, 7 रेटिंग बताती है कि फोन पर ज्यादा पानी गिर जाता है या फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में गिर जाता है, तो फोन के गिरने की कंडीशन, समय और पानी के प्रेशर के अनुसार फोन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। 7 रेटिंग स्मार्टफोन को 30 मिनट तक पानी के अंदर सुरक्षित रखती है।

वहीं 8 डिजिट की रेटिंग यानी IP68 सर्टिफिकेशन का मतलब होता है कि स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में भी 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन पानी और धूल से सुरक्षित रहे तो इन रेटिंग के साथ आने वाले स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we explaining you What is IP ratings and What does they mean for smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X