क्‍या है गूगल का एंड्रायड पे, कैसे करें इसे प्रयोग

By Super
|

तकनीक में अपनी धाक रखने वाली कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘‘एंड्रॉयड पे'' नामक नया फीचर जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर है तो आपको अपनी जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पढ़ें: क्‍या लोगों को पसंद आएंगे एपल टी.वी. और आईपैड प्रो

क्‍या है गूगल का एंड्रायड पे, कैसे करें इसे प्रयोग

आपको बताते चले कि इसे एंड्रॉइड किटकैट 4.4 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी डिवाइस पर इंस्टाॅल किया जा सकेगा। शुरूआती दौर में इसें अमरीका में जारी किया गया है जोकि अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका, डिस्कवर, नेवी फेडरल क्रेडिट यूनियन, पीएनसी, रीजन्स बैंक, यूएसएए, यूएस बैंक के साथ काम करेगा। हां, अभी भारतीय यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

<strong>पॉकेट प्रिंटर, कीमत केवल 6999 रुपए</strong>पॉकेट प्रिंटर, कीमत केवल 6999 रुपए

क्‍या है गूगल का एंड्रायड पे, कैसे करें इसे प्रयोग

जाने एंड्रॉइय पे को: गूगल का एंड्रॉयड पे एक नया फीचर है जोकि यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है। इसे एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एम के साथ पेश किया गया था जोकि अब डाउनलोड के लिए जारी कर दिया गया है। ये भी ऐपल पे की तरह एनएफसी के जरिए काम करता है। इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि यह एनएफसी पर काम करने वाले सभी पोर्ट्लस पर काम कर सकेगा।

क्‍या है गूगल का एंड्रायड पे, कैसे करें इसे प्रयोग

एंड्रॉयड पे के लाभः आप एंड्रॉयड पे की मदद से मोबाइल पेमेंट्स हो सकेंगी। जेब में पैसे न होने पर भी आप सामान खरीद सकेंगे और उनका पेमेंट करेगा एंड्राॅयड पे। चूंकि यह आपके क्रेडिट कार्ड से कनेक्ट होकर काम करेगा। साथ यह गूगल वॉलेट से भी कनेक्ट होकर पेमेंट करने में सहायक बनेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Your electronic wallet just got a little fatter. As of Thursday, Google began rolling out its second major mobile-money app called Android Pay, with its sights set on big business.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X