आईएफए 2014: इस बार कौन-कौन से गैजेट्स मचाएंगे धूम

By Rahul
|

सबसे बड़े टेक्‍नालॉजी शो में शुमार आईएफए 2014 जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शुरु होने वाला है, जिसमें दुनिया की कई बड़ी कंज्‍यूमर और होम एप्‍लाइंसेस कंपनियां भाग लेंगी, इस दौरान कई गैजेट्स भी लांच किए जाएंगे। लेकिन पूरी दुनिया के टेक लवर्स की नजरें सैमसंग, सोनी के अलावा वियरेबल डिवाइसेस पर लगी हुईं हैं जिनका सबको बेसब्री से इंतजार है। हम आपको बता दें आईएफए 2014 यूरोप में आयोजित होने वाले सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक है। शो के दौरान करीब 100 से अधिक देशों की 15000 कंपनियां भाग लेंगी इसके अलावा देश विदेश के टेक जनर्लिस्‍ट भी इसमें हिस्‍सा लेंगे।

हाल ही में टेलीकॉम दूरसंचार कंपनी यूनिनार ने इंटरनेट फॉर ऑल चैलेंज 2014 शुरु किया है जिसे नोर्वे की राजधानी ओस्‍लो में आयोजित किया जा रहा है। इसमें आईएफए 2014 में 18 से 25 साल की उम्र वाले युवाओं को नए इनोवेशन करने का मौका दिया जाएगा। सुनने में आ रहा है सैमसंग इस बार आईएफए 2014 में पहले से ज्‍यादा उन्‍नत तकनीक के टैबलेट लांच करेगा जिसमें 5.7 इंच की फ्लैक्‍सीबल क्‍यूएचडी स्‍क्रीन होगी।

वहीं सैमसंग इसमें नोट 4 भी पेश कर सकता है। कहा जा रहा है सैमसंग का नया नोट 4 एपल आईफोन 6 के मुकाबले बाजार में लांच किया जाएगा। अब ये तो नोट 4 आने के बाद ही पता चलेगा कि वो एपल आईफोन 6 को टक्‍कर दे पाएगा या नहीं।

एचटीसी डिज़ायर 820

एचटीसी डिज़ायर 820

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं 

एंड्रायड 4.4
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 एसओएस
64 बिट ऑक्‍टाकोर सीपीयू
एड्रीनो 405 जीपीयू
फुल एचडी स्‍क्रीन

सोनी एक्‍सपीरिया E3

सोनी एक्‍सपीरिया E3

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
1.2 गीगाहर्ट स्‍पीड
1.5 जीबी रैम या फिर 2 जीबी रैम
4.8 इंच की एचडी स्‍क्रीन
1280 x 720 पिक्‍सल सपोर्ट
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
8 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा

 

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

5.7 इंच की स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4 किटकैट
क्‍वॉड कोर 2500 मेगाहर्ट प्रोसेसर
16 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
3 जी, वाईफाई, डीएलएनए
64 जीबी इंटरनल मैमोरी, 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4 जीबी रैम
3800 एमएएच लाइपॉलिमर बैटरी

 

Sony Xperia Z3

Sony Xperia Z3

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

5.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.5
23.7 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3जी, वाईफाई
32 जीबी इंटरनल मैमोरी, 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4 जीबी रैम

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 3 कॉम्‍पैक्‍ट

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 3 कॉम्‍पैक्‍ट

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

4.6 इंच की स्‍क्रीन
2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 चिपसेट
2 जीबी रैम
20.7 मेगापिक्‍सल सोनी एक्‍समोर आरएस कैमरा
2.2 मेगापिक्‍सल सेल्‍फइ कैमरा
16 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
डस्‍ट और वॉटर रजिस्‍टेंट
2600 एमएएच बैटरी

 

लजी एल बिलो

लजी एल बिलो

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4 किटकैट
क्‍वॉड कोर 1300 मेगाहर्ट प्रोसेसर
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 1 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
3जी, वाईफाई
8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1जीबी रैम
2540 एमएएच लाइ पॉलीमर बैटरी

एलजी एल फिनो

एलजी एल फिनो

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

4.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4 कि‍टकैट ओएस
क्‍वॉड कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
3जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1 जीबी रैम
1900 एमएएच लाइपॉलिमर बैटरी

 

नोकिया लूमिया 730

नोकिया लूमिया 730

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

4.7 इंच की 540x960 एलसीडी स्‍क्रीन
विंडो 8.1
क्‍वॉड कोर 1200 मेगाहर्ट प्रोसेसर
6.7 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3जी, वाईफाई
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
2000 एमएएच बैटरी

 

नोकिया 830

नोकिया 830

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं
4.7 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
विंडो फोन
20 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 1.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
2100 एमएएच लियॉन बैटरी

सैमसंग गैलेक्‍सी मेगा 2

सैमसंग गैलेक्‍सी मेगा 2

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं

6.0 इंच एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
2.1 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 64 जीबी एक्‍पेंडेबल मेमोरी
1.5 जीबी रैम
2800 एमएएच लियॉन बैटरी

 

 
English summary
September is already here, and it still seems like the year started just yesterday. But with September finally arriving, tech names all around the planet are gearing up to release their big name devices at the IFA, held in Berlin, Germany.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X