क्या-क्या लांच कर सकता है एपल आज, जानिए यहां ?

By Rahul
|

कुछ घंटो बाद भारतीय समय अनुसार रात 11 बजे एपल दुनिया के सामने अपने नए प्रोडेक्‍ट लांच कर देगा, जैसा की बाजार में लोग उम्‍मीद लगाए हैं कि एपल इस बार नए आईफोन के साथ अपनी पहली टीवी में लांच करेगा इसके साथ सीरी में एपल क्‍या नया करेगी इस पर भी सबकी निगाहे रहेंगी।

एपल ने अपने इनवीटेशन में इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो सीरी में कुछ नया करेगा। अब ये नया बदलाव किया होगा ये तो आज रात 11 बजे ही पता चलेगा।

क्या-क्या लांच कर सकता है एपल आज, जानिए यहां ?

आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे मुख्‍य बिंदुओं पर जो आज के इवेंट में हो सकते हैं।

1- आईफ़ोन 6एस और आईफ़ोन 6एस प्लस फोन लांच हो सकते हैं।
2- सीरी को अपग्रेड करने के साथ उसमें कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है।
3- एपल नए फोन को ए9 प्रोसेसर के साथ उतार सकता है।
4- अभी तक एपल के सभी स्‍मार्टफोन में 1 जीबी रैम है हो सकता है नए फोन 2 जीबी रैम के साथ आएं।
5- पहले के मुकाबले फोन का साइज ज्‍यादा स्‍लिम होगा।

एपल इवेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग देखने के लिए क्‍लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple's annual keynote is right around the corner. Apple is going to hold the event on September 9 at 10 a.m. PDT (10:30 p.m. IST) at the Bill Graham Civic Auditorium in San Francisco.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X