नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77% इंडियन सोचते हैं ये बातें!

By Neha
|

साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) ग्रुप ने हाल ही में मोबाइल इंडस्ट्री कंज्यूमर इनसाइट (MICI) सर्वे पेश किया। इसमें बताया गया कि यूजर्स स्मार्टफोन को लेकर क्या सोचते हैं और उनका क्या नजरिया होता है। इस रिसर्च स्टडी में जानने की कोशिश की गई है कि स्मार्टफोन अपग्रेड करते समय या नया फोन लेते समय यूजर्स किन मुख्य बातों पर ध्यान देते हैं। साथ ही ये भी पता करने की कोशिश की गई कि अपग्रेड करते समय कौन-सा ब्रैंड यूजर्स के बीच पॉपुलर है।

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77% इंडियन सोचते हैं ये बातें!

सबसे पहले इस लिस्ट में तीन तरह के प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स सामने आए। अगर इस कैटेगिरी में स्मार्टफोन यूजर्स को बांटा जाए, तो सबसे ज्यादा यानी 42 परसेंट पैसिव व्यूअर्स हैं।

सबसे पहले इस लिस्ट में तीन तरह के प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स सामने आए। अगर इस कैटेगिरी में स्मार्टफोन यूजर्स को बांटा जाए, तो सबसे ज्यादा यानी 42 परसेंट पैसिव व्यूअर्स हैं।

42 परसेंट पैसिव- ये वो यूजर्स होते हैं, जो सिर्फ टेक्नोलॉजी ट्रैंड्स को फॉलो करते हैं और उसी आधार पर स्मार्टफोन चुनते हैं।
34 परसेंट एक्सप्लोरर- ये वो यूजर्स होते हैं, जो किसी भी लेटेस्ट तकनीक को सबसे पहले यूज करना पसंद करते हैं।
24 परसेंट फॉलोअर्स- सबसे कम इस यूजर्स इस कैटेगिरी में होते हैं, जो तब किसी स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं, जब वो अन्य यूजर्स और मार्केट में पॉपुलर हो जाता है।

लाइव हुआ वॉट्सएप बिजनेस ऐप, बुक माय शो पर ऐसे बुक करें कंफर्म टिकटलाइव हुआ वॉट्सएप बिजनेस ऐप, बुक माय शो पर ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट

अब बताते हैं उन बातों को जिन्हें कोई भी यूजर स्मार्टफोन खरीदने से पहले सोचता है।

अब बताते हैं उन बातों को जिन्हें कोई भी यूजर स्मार्टफोन खरीदने से पहले सोचता है।

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (89%)
रैम (85%)
बैटरी लाइफ (80%)
नेटवर्क तकनीक (77%)
कैमरा क्वालिटी (75%)

Google ला रहा है फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Apple-Samsung को देगा टक्करGoogle ला रहा है फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Apple-Samsung को देगा टक्कर

 स्मार्टफोन अपग्रेड में ऐपल पसंदीदा ब्रांड-

स्मार्टफोन अपग्रेड में ऐपल पसंदीदा ब्रांड-

इंडियन यूजर्स के बीच स्मार्टफोन को अपग्रेड करने में सबसे ज्यादा पसंदीदा ब्रांड ऐपल है। इसके पीछे यूजर्स का नजरिया है कि ऐपल कंपनी अपने यूजर्स के प्रति वफादार है और इन फोन में यूजर्स की सुरक्षा ज्यादा रहती है। दूसरे नंबर पर आता है वनप्लस, जो एक-दूसरे यूजर्स के बीच सुझाया जाने वाला सबसे पॉपुलर ब्रांड है।

अमेजन सेल में मोबाइल पर 40% डिस्काउंट, लाखों के प्रॉडक्ट जीतने का ऑफरअमेजन सेल में मोबाइल पर 40% डिस्काउंट, लाखों के प्रॉडक्ट जीतने का ऑफर

93% यूजर्स डिस्काउंट के लिए करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग-

93% यूजर्स डिस्काउंट के लिए करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग-

MICI ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि ऑनलाइन खरीदारी में आने वाले समय में करीब 17% फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। सर्वे में ये भी सामने आया कि करीब एक चौथाई यूजर्स अपना फोन ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं, जिनमें से 93% यूजर्स सिर्फ डिस्काउंट और स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए ऐसा करते हैं। वहीं 87 % लोग ऑनलाइन शॉपिंग इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि वो प्रोडक्ट को छूकर उसकी क्वालिटी नहीं देख सकते हैं।

 गलती से भी न उठाएं फेसबुक का कॉल, फंस सकते हैं मुसीबत में! गलती से भी न उठाएं फेसबुक का कॉल, फंस सकते हैं मुसीबत में!

 
Best Mobiles in India

English summary
77% Of Indian Consumers Look for Networking Technology Before Purchasing a New Smartphone. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X