गूगल वन क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें, पढ़िए और जानिए पूरी डीटेल्स

|

शायद आपने गूगल वन (Google One) के बारे में नहीं सुना होगा। लेकिन बता दें कि ये गूगल की नई सेवा है जो कि शुल्क आधारित है। गूगल वन की लॉन्चिंग के बाद गूगल ने ये ऐलान किया है कि एक जून 2021 से गूगल फोटोज के साथ हाई क्वॉलिटी फोटोज के लिए फ्री स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

 

गूगल वन क्या है...?

गूगल वन क्या है...?

ये गूगल की नई क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। जहां आप पैसे देकर अपना डेटा स्टोर कर सकते हैं। आप इसे ऐप और वेबसाइट दोनों के ही जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आपको एक आईडी की ज़रुरत पड़ेगी। इसमें स्टोर किए गए डेटा को आप परिवार या दोस्तों में पांच लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इसका मतलब ये है कि वे लोग भी आपकी स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल ने गूगल वन के बारे में दावा किया है कि इसे काफी मज़बूत सिक्योरिटी के साथ पेश किया गया है। ये क्लाउड सेक्टर में सबसे बेहतरीन है। आप यहां हाई क्वालिटी का डेटा शेयर कर सकते हैं।

मिल रही 50 फीसदी की छूट
 

मिल रही 50 फीसदी की छूट

बता दें कि Google One के प्लान की कीमतों में फिलहाल 50 फीसदी की छूट मिल रही है। गूगल फिलहाल 10TB, 20TB और 30TB वाले प्लान पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है। 10TB स्टोरेज की कीमत फिलहाल 49.99 डॉलर यानी करीब 3,700 रुपये प्रति महीने हो गई है जो कि पहले 99.99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये थी। वहीं 20TB वाले मासिक प्लान की कीमत फिलहाल 199.99 डॉलर हो गई है।

फैमिली वाला प्लान

फैमिली वाला प्लान

गूगल वन में ऐसा प्‍लान भी है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसका यूज आपकी प्लान को परिवार के पांच मेंबर के साथ शेयर करने के लिए भी किया जा सकता है, जो हर किसी को अधिक स्टोरेज और अतिरिक्त लाभ देगा।

इसका बेस लेवल स्‍टोरेज प्‍लान 100 जीबी स्टोरेज से शुरू होता है। यह प्रति माह 1.99 डॉलर के प्राइस टैग के साथ आता है जिसके लिए प्रति वर्ष 19.99 डॉलर का भुगतान करना होगा। गूगल ने एक नया प्‍लान भी पेश किया है जो 200 जीबी का है, जिसके लिए यूजर को हर महीने 2.99 डॉलर और एक साल का 35.8 डॉलर का भुगतान करना होगा।

गूगल वन में लगातार जुड़ते फीचर्स

गूगल वन में लगातार जुड़ते फीचर्स

1 टीबी प्‍लान को 2 टीबी प्‍लान में बदला गया है, जिसके लिए यूजर्स को पहले की तरह ही समान कीमत एक महीने का 9.99 डॉलर और एक साल के लिए 119.88 डॉलर का शुल्‍क देना होगा। साइन अप करने के अलावा ऐप को इंस्टॉल करने का अब कोई फायदा नहीं है। पहले गूगल ने गूगल वन की शुरुआत के साथ अपनी क्लाउड सर्विस प्लान्स को फिर से बदल दिया था।

क्लाउड सेवा के लिए किफायती सर्विस

क्लाउड सेवा के लिए किफायती सर्विस

इस डील को और आकर्षित बनाने के लिए गूगल ने प्‍ले स्‍टोर पर कई क्रेडिट ऑफर भी पेश किए हैं जिनको एप्‍स, बुक्‍स और मूवीज़ टिकट के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ये ऐप यूजर को गूगल क्रेडिट और होटल प्राइसिंग जैसे मेंबर बेनेफिट्स भी देगा। यदि आप क्लाउड सेवा लेना चाह रहे हैं, जो किफायती दाम में अच्‍छी सर्विस दे तो गूगल वन क्‍लाउड सेवा आपके लिए बेस्‍ट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You might not have heard of Google One. But let us know that this is Google's new service which is fee-based. After the launch of Google One, Google has announced that from June 1, 2021, free storage facility will not be available for high-quality photos with Google Photos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X