क्या है Stock Android और क्या हैं इसके Advantage?

By Agrahi
|

पिछले दिनों मार्केट में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो कि Stock android के साथ आते हैं। इनमें Xiaomi Mi A1 और Lenovo K8 Plus लेटेस्ट ऐड हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रायड ओएस पर काम करते हैं।

डूअल रियर कैमरा फोन Samsung Galaxy C8 हुआ पेशडूअल रियर कैमरा फोन Samsung Galaxy C8 हुआ पेश

स्टॉक एंड्रायड वैसे तो काफी पहले से डिमांड में है लेकिन लगता है अब स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने यूज़र्स की डिमांड को सुन रहे हैं। स्टॉक एंड्रायड सुनकर कई यूज़र्स थोड़े कंफ्यूज हो जाते हैं, इसी कंफ्यूजन को आज हम दूर करेंगे। साथ ही जानेंगे कि स्टॉक एंड्रायड के क्या क्या फायदे हैं।

क्या है Stock Android और क्या हैं इसके Advantage?

स्टॉक एंड्रायड

टेक्नोलॉजी से जुड़े यूज़र्स को जानकारी होगी कि स्टॉक एंड्रायड क्या है, जबकि आम यूज़र्स के लिए यह शायद एंड्रायड का एक और वर्जन जैसा हो। यूज़र्स को हम बताना चाहते हैं कि स्टॉक एंड्रायड का मतलब एंड्रायड का एक और वर्जन नहीं है, इसका मतलब है प्योर एंड्रायड से, चाहे वर्जन कोई भी हो, मार्शमेलो, नॉगट या ओरियो।

एंड्रायड दो तरह के होते हैं स्टॉक एंड्रायड और स्किन्ड एंड्रायड। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, वो एंड्रायड जिसके ऊपर स्किन दी गई हो। यानी की यह प्योर वर्जन न हो के उपरी स्किन या कहें बदलाव और कस्टमाइज्ड होता है। अधिकतर स्मार्टफोन आपको स्किन्ड एंड्रायड के साथ ही मिलेंगे। हाल ही में लेनोवो और श्याओमी ने स्टॉक एंड्रायड स्मार्टफोन पेश किए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
What is stock Android and its advantages: All you need to know. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X