अब कोई नहीं देख सकेगा आपकी WhatsApp गैलरी, कंपनी लाई खास फीचर

|

वॉट्सएप पर पिछले कुछ समय में काफी यूजफुल और खास फीचर्स आए हैं, जिनका यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। अब वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक मीडिया विज़िबिलिटी फीचर लाया है। इस फीचर में यूजर्स अपने वॉट्सएप कॉन्टेक्ट गैलेरी में मौजूद मीडिया को हाइड कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद आपके फोन का पर्सनल मीडिया पूरी तरह सुरक्षित होगा और किसी और को फोन देने से पहले आप इसे हाइड कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के बीटा वर्ज़न 2.18.159 जारी किया है।

अब कोई नहीं देख सकेगा आपकी WhatsApp गैलरी, कंपनी लाई खास फीचर

मीडिया विज़िबिलिटी फीचर यूजर्स को उनके वॉट्सएप कॉन्टेक्ट मीडिया को हाइड करने की अनुमति देगा। यूजर के पास ऑप्शन होगा कि वह मीडिया को हाइड करना चाहता है या नहीं। मीडिया हाइड करने पर वॉट्सएप कॉन्टेक्ट से आए मीडिया को गैलरी में आने से रोका जा सकेगा। इसके अलावा फोन के गैलरी ऐप में भी आपका वॉट्सएप मीडिया नजर नहीं आएगा।

इसके अलावा वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट फीचर भी लाया है, जिसमें वॉट्सएप से शॉर्टकट के जरिए सीधे कॉन्टेक्ट सेव किए जा सकेंगे। वॉट्सएप बीटा वर्जन में कंपनी मीडिया विज़िबिलिटी फीचर की टेस्टिंग कर रही है और इसकी सक्सेसफुल टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉलिगं फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर में यूजर्स वॉट्सएप के चार ग्रुप्स के मेंबर्स को भी वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हैं, तो लेटेस्ट अपडेट चैक करें। ये फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉइड के 2.18.145 और उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध है।

हालांकि अपडेट के बाद भी ये फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो परेशान न हों क्योंकि आपकी तरह कई यूजर्स को ये फीचर अपडेट वर्जन पर भी नहीं मिला है। कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएगा। अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो ये फीचर 2.18.52 और उससे ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp for Android has received a new beta version (2.18.159) that brings a Media visibility feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X