झगड़े के बाद WhatsApp को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, मार्क जकरबर्ग ने किया कमेंट

|

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप को एक बड़ा झटका लगा है। वॉट्सएप के को फाउंडर जेन कूम ने कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि फेसबुक ही वॉट्सएप की मालिकाना अधिकार रखने वाली कंपनी है।

जेन का काफी समय से फेसबुक से विवाद चल रहा था। जेन के इस कदम को वॉट्सएप के लिए नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि जेन उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने वॉट्सएप की शुरुआत की थी और कंपनी को यहां तक लेकर आई है।

झगड़े के बाद WhatsApp को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, मार्क जकरबर्ग ने किया कमेंट

एक अरब से ज्यादा हैं वॉट्सएप यूजर्स-

एक अरब से ज्यादा हैं वॉट्सएप यूजर्स-

फेसबुक ने साल 2014 में वॉट्सएप को खरीदा था। देखते ही देखते इस ऐप की पॉपुलरिटी काफी बढ़ गई है और अब इस ऐप के पूरी दुनिया में करीब एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। वॉट्सएप पर पिछले कुछ समय में काफी दमदार फीचर्स आए हैं, जिनकी वजह से इस ऐप ने अपने कॉम्पिटीटर सभी ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।

कंपनी छोड़ने की वजह-

कंपनी छोड़ने की वजह-

पिछले कुछ समय में वॉट्सएप स्ट्रेटेजी, इसके पर्सनल डेटा के इस्तेमाल और इसके इंक्रिप्शन चैट सिस्टम को लेकर कंपनी में विवाद चल रहा था और जेन के कंपनी छोड़ने की वजह भी इसे ही बताया जा रहा है। जेन के कंपनी छोड़ने की जानकारी द वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है।

फेसबुक पर दी जानकारी-

फेसबुक पर दी जानकारी-

जेन ने फेसबुक पर कंपनी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'ब्रायन (वॉट्सएप के को फाउंडर) और मुझे मिलकर वॉट्सएप शुरू किए करीब एक दशक हो गया है। यह कुछ शानदार लोगों के साथ अद्भुत सफर रहा है, लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है।' बता दें कि ब्रायन दो साल पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं।

मार्क जकरबर्ग ने किया कमेंट-

मार्क जकरबर्ग ने किया कमेंट-

जेन के इस पोस्ट पर फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि जेन ने इंक्रिप्शन के बारे में जो भी सिखाया है, कंपनी उसके लिए जेन की आभारी है।

2009 में WhatsApp की शुरुआत-

2009 में WhatsApp की शुरुआत-

बता दें कि साल 2009 में स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्र ब्रायन एक्टन और जेन कूम ने मिलकर वॉट्सएप को बनाया और इसकी शुरुआत की थी। फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डॉलर में वॉट्सएप को खरीद लिया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp CEO Jan Koum Decides to Leave the Company after Clash with his company’s parent, Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X