WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचर

|

व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप भारत का काफी पॉपुलर ऐप है। जिसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। बता दें, फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स को दो नए फीचर्स के साथ तोहफा दे सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स को कॉन्टैक्ट शेयर करने के लिए आसान तरीके देने वाला है।

 
WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी "शेयर कॉन्टेक्ट इंफो via क्यूआर" फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर का इस्तेमाल आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स द्वारा किया जा सकता है। नए फीचर के जरिए कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन की जानकारी क्यूआर कोड के जरिए जल्द ही शेयर किया जा सकेगा।

 

इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर पहले से मौजूद

व्हाट्सऐप द्वारा लाया जा रहा नया फीचर हम पहले से ही इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर देख सकते हैं। नए फीचर के चलते WABetaInfo ने अपनी साइट पर कई स्क्रीनशॉट को भी साझा किया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म में स्टीकर्स को पेश किया है। जिसे लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं।

 यह भी पढ़ें:- Whatsapp और Skype से जुड़ी एक खास ख़बर यह भी पढ़ें:- Whatsapp और Skype से जुड़ी एक खास ख़बर

बता दें, अब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए यूजर केवल क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी नए कॉन्टैक्ट को एड कर पाएंगे। जिससे काफी आसानी होगी। क्यूआर कोड सही से स्कैन होने के बाद आप बिना ऐप को बंद किए भी कॉन्टैक्ट फोन बुक में सेव कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही आप देश का चुनाव करेंगे तो यह खुद से कंट्री कोड पिक कर लेगा। फोन नंबर एंटर करने के साथ ही व्हाट्सऐप दिखाएगा कि कॉन्टैक्ट नंबर से यूजर व्हाट्सएप पर है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the report of WABetaInfo, it was reported that Whatsapp is preparing to bring the feature "share contact info via QR" feature. This new feature can be used by both iOS and Android users. Information about contact information through new features will be shared soon through QR code.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X