WhatsApp के पूरे हुए 5 बिलियन डाउनलोड्स

|

फेसबुक के स्वामित्व वाली इस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को नई सफलता हासिल हुई है। व्हाट्सऐप के विश्व भर में 5 बिलियन यानि 5 अरब डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप दूसरी ऐसी नॉन-गूगल ऐप है जिसको ये कामयाबी मिली है। 5 बिलियन डाउनलोड्स में गूगल प्ले स्टोर के अलावा Samsung और Huawei जैसे स्मार्टफोन्स में प्री इंस्टॉल्ड नंबर को भी शामिल किया गया है।

 
WhatsApp के पूरे हुए 5 बिलियन डाउनलोड्स

Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक बेहद पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। Facebook और YouTube के बाद WhatsApp तीसरी सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग ऐप है। ऐप के मासिक एक्टिव यूज़र्स की संख्या करीब 1.6 बिलियन है। इसके अलावा Facebook Messenger के मासिक एक्टिव यूजर्स 1.3 बिलियन हैं और वहीं, WeChat के मासिक एक्टिव यूजर्स 1.1 बिलियन हैं।

 

साउथ कोरिया में सबसे पॉपुलर है व्हाट्सऐप

गूगल प्ले स्टोर के अनुसार, साउथ कोरिया में व्हाट्सऐप सबसे ज़्य़ादा पॉपुलर है। सिर्फ साल 2019 में ऐप को 56 फीसदी ज़्यादा डाउनलो किया गया है। इसके अलावा Google ने पांच साल में पहली बार Facebook पीछे छोड़ दिया है। सेंसर टावर फर्म के मुताबिक, वर्ष 2019 की आखिरी तिमाही में Facebook के लगभग 800 मिलियन डाउनलोड हुए थे। जबकि Google के 850 मिलियन डाउनलोड्स थे।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp: iPhone वालों के लिए एक जरूरी ख़बरयह भी पढ़ें:- WhatsApp: iPhone वालों के लिए एक जरूरी ख़बर

लेकिन अगर पूरे साल के डाउनलोड्स का हिसाब लगाया जाए तो फेसबुक ने गूगल को पछाड़ दिया है। साल 2019 में गूगल के लगभग 2.3 बिलियन डाउनलोड हुए तो वहीं, फेसबुक ने अपने 3 बिलियन डाउनलोड्स पूरे किए। इंट्रस्टिंग बात है कि वर्ल्ड वाइड फेसबुक एक ऐसी ऐप है जो सबसे ज़्यादा डाउनलोड की गई 4 ऐप्स WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger की मालिक है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक

इससे पहले आई The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीम को व्हाट्सऐप के लिए विज्ञापन करने का जिम्मा दिया गया था लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है। पिछले साल खबरें थी कि साल 2020 तक स्थानीय विज्ञापनों को वॉट्सऐप और फेसबुक के स्टेिटस में दिखाया जाएगा। लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस विज्ञापनों को कब से शुरू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अभी इस मॉडल पर काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- अपने फोन को ऐसे करें अपडेट वरना एक फरवरी से नहीं चलेगा WhatsAppयह भी पढ़ें:- अपने फोन को ऐसे करें अपडेट वरना एक फरवरी से नहीं चलेगा WhatsApp

व्हाट्सऐप के बारे में किसी भी ख़बर को पढ़ने या व्हाट्सऐप के किसी भी नए फीचर्स के अपडेट्स को जानने के लिए आप हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं। आप इसके अलावा फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया समेत स्मार्टफोन्स और टेक्नोलॉजी दुनिया की तमाम ख़बरों को हिंदी गिज़बॉट पर हिंदी में पढ़ सकते हैं। आप इसके लिए हमारे फेसबुक पेज और हेलो के ऑफिसियल पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook-owned instant messaging app WhatsApp has gained new success. WhatsApp has completed 5 billion or 5 billion downloads worldwide. Let us know that WhatsApp is the second non-Google app that has got this success. In addition to the Google Play store in 5 billion downloads, pre-installed numbers have also been included in smartphones like Samsung and Huawei.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X