iPhone में WhatsApp चलाने वाले यूज़र्स के लिए खुशख़बरी...!

|

आईफोन में व्हाट्सऐप चलाने वाले यूज़र्स के लिए एक नई खुशख़बरी है। आईफोन यूज़र्स को भी अब व्हाट्सऐप में डार्क मोड का सपोर्ट मिल जाएगा। व्हाट्सऐप ने आईफोन में भी डार्क मोड का सपोर्ट पेश कर दिया है। अभी तक व्हाट्सऐप में डार्क मोड को एंड्रॉयड वर्ज़न के लिए ही पेश किया गया था। हालांकि एंड्रॉयड में भी अभी डार्क मोड को बीटा वर्ज़न के लिए ही उपलब्ध कराया गया है लेकिन जल्द ही इसे एक कंप्लीट वर्ज़न के तौर पर सभी के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone में WhatsApp चलाने वाले यूज़र्स के लिए खुशख़बरी...!

आईफोन में भी डार्कमोड

एंड्रॉयड की ही तरह एप्पल फोन के लिए भी व्हाट्सऐप ने डार्क मोड को बीटा वर्ज़न के लिए ही पेश किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भी कंप्लीट वर्ज़न के तौर पर सभी के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि अभी डार्क मोड फीचर को बीटा वर्ज़न यानि बीटा टेस्टिंग के तौर पर जारी किया गया है। इसका मतलब होता है कि अभी डार्क मोड को एंड्रॉयड और आईफोन पर टेस्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Dyson ने बनाए ऐसे हैडफोन्स जो करेंगे एयर प्यूरीफायर का कामयह भी पढ़ें:- Dyson ने बनाए ऐसे हैडफोन्स जो करेंगे एयर प्यूरीफायर का काम

इस दौरान कंपनी देखेगी कि व्हाट्सऐप का डार्क मोड एंड्रॉयड फोन और एप्पल फोन में ठीक से काम कर रहा है या नहीं या उसमें किसी बदलाव की कोई जरूरत है। अगर डेवलपर्स को लगेगा कि एंड्रॉयड या आईफोन में डार्कमोड को किसी बदलाव की जरूरत है तो वो अभी ही उसमें उस बदलाव को करेंगे। इस तरह से हर तरफ से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद व्हाट्सऐप के डार्क मोड को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए सार्वजनिक तौर पर पेश कर दिया जाएगा।

व्हाट्सऐप के नए फीचर्स

व्हाट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ नया फीचर पेश करते रहता है। पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप ने बहुत सारे फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ा है और बहुत नए फीचर्स को जोड़ने वाला भी है। फिलहाल व्हाट्सऐप के डार्क मोड को आईफोन के उन यूज़र्स के लिए पेश किया गया है जो टेस्टफ्लाइट के सदस्य हैं।

अगर आप टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के मेंबर नहीं हैं तो आपको अपने आईफोन में व्हाट्सऐप के डार्कमोड का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इसी तरह एंड्रॉयड वर्ज़न के लिए भी फिलहाल टेस्ट करने वाले मेंबर्स ही डार्क मोड का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The iPhone has a new good news for users running WhatsApp. IPhone users will also get dark mode support in WhatsApp. WhatsApp has also introduced dark mode support in iPhone. Till date Dark Mode was introduced for Android version only in WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X