खुशखबरी, Whatsapp ने अपग्रेड किया अपना सबसे धांसू फीचर

|

वॉट्सएप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में वॉट्सएप अपने अब तक के सबसे पॉपुलर फीचर को और भी आसान और यूजफुल बनाने जा रहा है। याद हो कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने चैटिंग ऐप पर डिलीट फोर एवरीवन फीचर पेश किया था। इस फीचर में यूजर्स सेंड किए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

 

डिलीट करने के बाद ये मैसेज न सिर्फ सेंडर बल्कि रिसीवर के मोबाइल से भी डिलीट हो जाता है। पहले इस फीचर में सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही मैसेज डिलीट कर सकते थे, लेकिन नए अपडेट में कंपनी इस टाइम लिमिट को बढ़ा दिया है।

 
खुशखबरी, Whatsapp ने अपग्रेड किया अपना सबसे धांसू फीचर

एंड्रॉइट पर वॉट्सएप बीटा वर्जन 2.18.69. डिलीट फोर एवरीवन फीचर की मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट 420 सैकेंड यानी 7 मिनट से बढ़ाकर 4096 सैकेंड यानी 68 मिनट- 16 सैकेंड कर दिया है। यानी अब यूजर्स सेंड किए मैसेज को अपने और रिसीवर के मोबाइल से भी एक घंटे से ज्यादा समय के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। ये फीचर फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए मौजूद है और कंपनी इसे जल्द ही ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए भी पेश करने वाली है।

किसी भी एंड्राइड एप में ऐसे करें गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किसी भी एंड्राइड एप में ऐसे करें गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल

इस बीटा अपडे को सबसे पहले वॉट्सएप न्यूज अपडेट रखने वाली WABetaInfo ने पोस्ट किया था। इस ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, अब यूजर्स डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का इस्तेमाल 4096 सैकेंड यानी 68 मिनट और 16 सैकेंड के अंदर भी कर सकते हैं और इसे iOS पर भी जल्द ही पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये फीचर अपडेट फिलहाल एंड्रॉइड में ही मौजूद है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

एंड्राइड फोन के ऐसे 6 ख़ास फीचर जिन्हें आप अभी तक नहीं जानते एंड्राइड फोन के ऐसे 6 ख़ास फीचर जिन्हें आप अभी तक नहीं जानते

बता दें कि वॉट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए मैसेंजर की तरह स्टीकर भी पेश करने वाली है। कंपनी स्टीकर और कुछ फीचर्स में बदलाव कर यूजर्स के लिए पेश करेगी। वॉट्सएप स्टीकर फीचर ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद कंपनी इन स्टीकर्स को फॉरवर्ड करने का फीचर के साथ कुछ स्टीकर आइकन में भी बदलाव करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp going to Extends Deadline of Delete for Everyone Feature from 7 to 68 Minutes and 16 seconds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X